Holi Party: पुष्कर में रेव पार्टी की सूचना के बाद पुलिस रेड से हड़कंप, भाग निकले विदेशी टूरिस्ट; स्थानीय लोगों में रोष

Holi in Pushkar: पुष्कर के तीर्थ पुरोहितों का कहना है, "होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में विदेशी पर्यटकों द्वारा अर्धनग्न होकर डीजे की धुन पर नाचना-गाना गलत है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Video of rave party in Pushkar goes viral: पुष्कर में सोमवार को एक रिसॉर्ट में विदेशी पर्यटकों की कथित रेव पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया. इस वीडियो में विदेशी युवक-युवतियां नशे की हालत में डांस कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो इससे पहले ही पर्यटक भाग चुके थे. पुलिस ने रिसॉर्ट की तलाशी भी ली, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. हालांकि, स्थानीय लोगों का दावा है कि पार्टी में नशीले पदार्थों का सेवन हो रहा था, लेकिन इस संबंध में पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला. 

रिसॉर्ट मालिक से की जाएगी पूछताछ

यह पूरा मामला अजमेर के गंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी महावीर सिंह पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि कहना है, "वायरल वीडियो से जानकारी मिली थी. लेकिन रिसॉर्ट में किसी प्रकार की नशा सामग्री और अवांछित सामग्री नहीं मिली. फिर भी रिसॉर्ट मालिक से पूछताछ की जाएगी और मामले की जांच की जा रही है."

Advertisement

वहीं, पुलिस ने रिसॉर्ट के मैनेजर कपिल चौधरी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभाारी के मुताबिक, अगर जांच के दौरान कोई अन्य अनियमितता सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

स्थानीय लोगों की मांग- प्रशासन रखे कड़ी नजर

होली की तैयारियों के साथ ही जिला पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है. म्यूजिक कलर फेस्टिवल को लेकर व्यवस्था चाक-चौबंद भी है. बावजूद इसके जब इस तरह के वीडियो या मामले सामने आते हैं तो सवाल खड़ा होना लाजमी है. अब स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन को ऐसे आयोजनों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए, ताकि पुष्कर की पवित्रता बनी रहे.

Advertisement

तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश, बोले- इससे धार्मिक आस्था को पहुंचती है ठेस

वहीं, पुष्कर के तीर्थ पुरोहितों ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है. तीर्थ पुरोहित रिशु पाराशर का कहना है कि इस तरह की पार्टियों से पुष्कर की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा, "होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में विदेशी पर्यटकों द्वारा अर्धनग्न होकर डीजे की धुन पर नाचना-गाना गलत है. प्रशासन को इस पर सख्त ध्यान देना चाहिए और ऐसी घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए. पुष्कर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं और इस तरह की पार्टियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए."

यह भी पढ़ेंः टीकाराम जूली की बात पर भड़के स्पीकर, गुस्से में कागज फेंकते हुए देवनानी बोले- "आप ही चला लो विधानसभा, मैं तो चला"

Topics mentioned in this article