
Speaker Vasudev Devnani got angry: राजस्थान विधानसभा में बीती रात स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष के बीच बहस हुई. सदन में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान माहौल गरमा गया. मामला इस कदर बढ़ गया कि स्पीकर वासुदेव देवनानी ने टीकाराम जूली से कह दिया कि आप ही चलो रात 12 बजे तक विधानसभा, मैं तो चला. मामला तब बढ़ गया, जब उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जवाब देने के लिए स्पीकर ने नाम पुकारा. तभी नेता प्रतिपक्ष ने मांग करते हुए कहा कि कुछ विधायकों को पहले बोलने दिया जाए. इसी बात पर स्पीकर आसन से उठकर जाने लगे और फिर जूली ने कहा कि आप नाराज क्यों होते हो. इसके बाद स्पीकर शांत हुए और आसन पर बैठे.
नेता प्रतिपक्ष बोले- अब तक 3 विधायक नहीं बोल पाए
दरअसल, स्पीकर वासुदेव देवनानी ने मंत्री को जवाब देने के लिए बुलाया था. तभी नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जता दी. उन्होंने कहा कि अब तक 3 विधायक बोल नहीं पाए हैं, उन्हें दो-दो मिनट का समय दिया जाए. इस पर स्पीकर ने आपत्ति जताई तो जूली ने भी उन्हें जवाब दिया. इसी के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.
जूली की बात पर देवनानी हुए नाराज, बोले- फर्क कैसे नहीं पड़ता
नेता प्रतिपक्ष ने कहा विधायकों को बोलने दीजिए, क्या फर्क पड़ता है. स्पीकर देवनानी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि फर्क कैसे नहीं पड़ता? इसके बाद उन्होंने गुस्से में कागज फेंकते हुए कहा कि फिर आप ही चला लो रात 12 बजे तक विधानसभा, मैं तो चला. यह बोलते ही देवनानी आसन से उठ गए. इसके बाद जूली ने जवाब देते हुए कहा कि आप नाराज क्यों होते हो, हमने तो सिर्फ विधायकों को बोलने देने की बात की हैं.
गुस्सा शांत होने के बाद स्पीकर ने 3 विधायकों को दिया मौका
जूली का जवाब सुनने के कुछ देर बाद स्पीकर भी बैठ हुए, गुस्सा शांत होने के बाद देवनानी ने कांग्रेस के तीन विधायकों को बोलने का मौका दिया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद सदन में कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बना रहा, लेकिन बाद में कार्यवाही सुचारू रूप से आगे बढ़ी.
यह भी पढ़ेंः प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही, कई विभागों से जुड़े सवाल-जवाब होंगे