Pushkar Mela 2024: दुनिया के सबसे सजीले ऊंटों का शो शुरू, देखने के लिए हर साल राजस्थान आते हैं हजारों पर्यटक

Pushkar Fair 2024: दुनिया के सबसे बड़े और सबसे रंगीन ऊंट शो में से एक अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2024 का आगाज राजस्थान के अजमेर जिले की ब्रह्म नगरी में बड़े ही धूमधाम से किया गया. यह मेला 9 से 15 नवंबर तक चलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pushkar Fair 2024

Camel Fair in Pushkar: राजस्थान के अजमेर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2024( Pushkar fair 2024)  आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है. यह दुनिया के सबसे बड़े और सबसे रंगीन ऊंट शो में से एक है.इसे देखने के लिए हर साल देश-विदेश से लोग धोरों की धरती पर आते हैं. पुष्कर के छोटे से शहर में हज़ारों पर्यटक, व्यापारी और स्थानीय लोग इस विशाल उत्सव में भाग लेते हैं.

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2024 हुआ शुरू

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने शनिवार यानि आज सुबह इसमें शामिल हुए. पुष्कर मेले का उद्घाटन प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी ने नगाड़ा बजाकर किया. इसके बाद सबसे पहले पुष्कर के ऊंट सफारी वालों की रैली निकाली गई. जिसमें ऊंट सफारी वालों ने अपने ऊंटों को अद्भुत तरीके से सजाया था. उसके बाद सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने रेगिस्तान के जहाज ऊंट और पुष्कर मेले की रेत पर कलाकृति बनाई.तीसरे चरण में देशी-विदेशी युवाओं के बीच फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया. जिसमें देश के साथ विदेशियों ने भी अपना दमखम दिखाया. उद्घाटन समारोह के दौरान विदेशी पर्यटक पुष्कर मेले का खूब लुत्फ उठाते नजर आए। पर्यटक भी हर पल को अपने कमरों में कैद करते नजर आए.

Advertisement

Advertisement

मेले में आते है सजीले सजे हुए ऊंट

मेले की शुरुआत आस-पास के गांवों से आने वाले ऊंटों और अन्य जानवरों से होती है. इस मेले में भाग लेने वाले ऊंटों, घोड़ों और गायों की परेड पारंपरिक वेशभूषा में सजी होती है. वे अपने ऊंटों को अलग-अलग तरीकों से सजाते हैं. कुछ उन्हें मोतियों, पेंडेंट और शीशों से सजाते हैं. कुछ ऊंटों को देखकर ही उनकी ताकत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. इसके अलावा यहां का सबसे अच्छा आकर्षण ऊंट नृत्य प्रतियोगिता है जो हर साल आयोजित की जाती है. इसमें सजे-धजे ऊंट ढोल की थाप पर नाचते नजर आते हैं. इतना ही नहीं इन ऊंटों को उनके मालिक बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाकर लाते हैं. यह देखने में बेहद खूबसूरत और मनमोहक होता है.

यह भी पढ़ें: पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेला: जानें अब कैसे लाए जाते हैं सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करने वाले ये घोड़े?

Topics mentioned in this article