Rajasthan News: राजस्थान में कोटा के सुपर थर्मल पावर प्लांट में उस समय हड़कंप मच गया. जब पावर प्लांट के कर्मचारी पर एक अजगर ने अटैक कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, अजगर ने कर्मचारी के पैर पकड़ लिया और काफी देर तक जकड़े रहा. इस दौरान पावर प्लांट का कर्मचारी मदद के लिए चिल्लाता रहा. बाद में कर्मचारियों ने अजगर को लाठी डंडों से पीटकर श्रमिक को अजगर के चंगुल छुड़वाया. इस घटना के बाद पावर प्लांट के कर्मचारियों में काफी रोष है.
श्रमिक के जगड़ा रहा पैर
जानकारी के मुताबिक, सुपर थर्मल पावर प्लांट में सोमवार को पंप हाउस के ठेका श्रमिक नंदू सिंह पर अजगर ने अटैक कर दिया. अजगर ने श्रमिक के पैर को पकड़ लिया और करीब 10 मिनट तक उसे जकड़े रहा. गनीमत रही कि पावर प्लांट के अन्य कर्मचारियों ने अजगर को लाठी डंडों से पीट कर श्रमिक नंद सिंह को अजगर के चंगुल से छुड़ाया और वह बाल-बाल बच गया. हालांकि, उन्हें मामूली चोटें आई हैं. जिस पर इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल ले जाया गया.
पंप हाउस के ठेका श्रमिक नंदू सिंह के मुताबिक, वह थर्मल के दो अधिकारियों के साथ प्लांट में लगी रो वॉटर की पाइपलाइन चेक करने के लिए गए थे. इस दौरान पाइपलाइन के पास अजगर बैठा हुआ था जो उन्हें नजर नहीं आया. अचानक से अजगर ने अटैक किया और पैर को जकड़ लिया. यह देख श्रमिक के साथ मौजूद अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और शोर मचाकर अन्य कर्मचारियों को वहां बुलाया.
छुड़ाने के बजाय वीडियो बनाते रहे लोग
कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद अजगर के चंगुल से नंदकिशोर को छुड़ाया और उसे अस्पताल भिजवाया गया. अजगर के अटैक के बाद कर्मचारियों ने अजगर को लाठियां से मारा. नंद सिंह के मुताबिक थर्मल परिसर में कई सारे अजगर हैं, लेकिन पहली बार उन्हें इतना बड़ा अजगर नजर आया, जिसने उनके ऊपर अटैक किया. वहीं नंद सिंह के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कई लोग उन्हें अजगर से छुड़ाने के बजाया वीडियो बनाते रहे.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: धौलपुर में गाड़ी चलाते हुए जाम छलका रहे ASI का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित
Rajasthan: फलोदी में 'जादुई' सरकारी नौकरी वाले पेड़ का अंधविश्वास, पुलिस ने हटवाए पेन, प्रशासन सख्त