विज्ञापन

Rajasthan: फलोदी में 'जादुई' सरकारी नौकरी वाले पेड़ का अंधविश्वास, पुलिस ने हटवाए पेन, प्रशासन सख्त

Rajasthan News: फलोदी जिले में पिछले कई दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर  बड़ी  तेज़ी से वायरल हो रहा था, जिसकी पूजा करने से सरकारी नौकरी लगने का दावा किया जा रहा था. यह भ्रामक वीडियो एक 'जादुई' पेड़ का था

Rajasthan: फलोदी में 'जादुई' सरकारी नौकरी वाले पेड़ का अंधविश्वास, पुलिस ने हटवाए पेन, प्रशासन सख्त
Phalodi job tree viral news
NDTV

Phalodi Viral Video: राजस्थान के फलोदी जिले में पिछले कई दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर  बड़ी  तेज़ी से वायरल हो रहा था, जिसकी पूजा करने से सरकारी नौकरी लगने का दावा किया जा रहा था. यह भ्रामक वीडियो एक 'जादुई' पेड़ का था,  वायरल हो रहे इस वीडियो के कारण सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच अंधविश्वास फैलने लगा था. जिसमें दावा किया जा रहा था कि इस जादुई पेड़ पर पेन टांगने से सरकारी नौकरी पक्की हो जाती है.जिसके बाद पेड़ पर कई पेन टंगने लगे थे.

अंधविश्वास का केंद्र बना कलेक्ट्रेट परिसर का पेड़

इस वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए  NDTV ने पड़ता की.  चैनल की टीम को  यह वायल पेड़ फलोदी जिला कलेक्ट्रेट के पीछे आईजीएनपी कॉलोनी परिसर में मिला. पड़ताल के समय पेड़ पर पहले की तुलना में कम पेन लटके हुए थे, जिसका कारण पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप बताया गया है.

पुलिस ने खारिज किया दावा

मिली जानकारी ते अनुसार बताया गया कि वायरल वीडियो और फैले हुए अंधविश्वास की जानकारी मिलने के बाद, पुलिस कर्मियों ने पेड़ से कई सारे पेन हटा दिए. इस संबंध में, पुलिस अधिकारी उग्राराम ने मीडिया के सामने स्पष्ट करते हुए जानकारी दी कि इस पेड़ के साथ सरकारी नौकरी मिलने जैसी कोई मान्यता नहीं है. उन्होंने इस पूरे मामले को 'केवल एक भ्रामक प्रचार' करार दिया है. साथ ही बताया की फिलहाल इस वायरल हो रहे पेड़ ते क्लिप की जांच की जा रही है , साथ ही ह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कहा से और किसने वायरल किया है. 

यह भी पढ़े: राजस्थान में धर्मांतरण कानून पर सियासी संग्राम, जोगाराम पटेल के बयान पर डोटासरा का पलटवार

यह भी पढ़े: धर्मेंद्र का राजस्‍थान से गहरा संबंध, 'गुलामी' और 'बंटवारा' सह‍ित कई फ‍िल्‍मों की हुई थी शूट‍िंग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close