विज्ञापन

धर्मेंद्र का राजस्‍थान से गहरा संबंध, 'गुलामी' और 'बंटवारा' सह‍ित कई फ‍िल्‍मों की हुई थी शूट‍िंग

धर्मेंद्र की फिल्म 'गुलामी' की शूटिंग 1985 में रामगढ़ शेखावाटी में हुई थी. राजपूत फिल्म की शूटिंग भी राजस्थान के कई स्थानों पर की गई थी.

धर्मेंद्र का राजस्‍थान से गहरा संबंध, 'गुलामी' और 'बंटवारा' सह‍ित कई फ‍िल्‍मों की हुई थी शूट‍िंग
अलविदा धर्मेंद्र.

फिल्मी जुड़ाव के मामले में भी धर्मेंद्र का राजस्थान से गहरा संबंध बना रहा. उनकी लोकप्रिय फिल्म 'गुलामी', 'बंटवारा' और 'मेरा गांव मेरा देश' सहित कई फिल्मों की शूटिंग के महत्वपूर्ण हिस्से जयपुर शेखावाटी के आसपास की लोकेशनों में फिल्माए गए थे. जयपुर जिले के महार कला, समोद, रडवास और अमरसर जैसे गांवों में फिल्म के कई दृश्य शूट किए गए थे.

फिल्म की कहानी और माहौल में राजस्थान के ग्रामीण परिदृश्य की झलक आज भी दर्शकों को साफ नजर आती है. इसके अलावा धर्मेंद्र की कई फिल्मों के एक्शन और आउटडोर सीन राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में फिल्माए गए.

जयपुर जंक्शन 'बड़ा आदमी' की शूटिंंग हुई थी  

'बड़ा आदमी' फिल्म 1961 में बनी थी, और इसकी शूटिंग जयपुर जंक्शन पर की गई थी. जयपुर और जोधपुर के किलों में धर्मवीर फिल्म के दृश्य फिल्माए गए थे. इसके अलावा 'बागी', 'लोहा' और 'फूल और पत्थर' जैसी फिल्मों के कई दृश्य राजस्थान की लोकेशन पर फिल्माए गए.

गुलामी फिल्म का पोस्टर.

गुलामी फिल्म का पोस्टर.

राजस्थान में सम्मानित हुए थे धर्मेंद्र  

धर्मेंद्र को राजस्थान में फिल्म और संस्कृति से जुड़े कई सम्मानों से सम्मानित किया गया था. उन्हें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी प्रदान किया गया था. उनकी लोकप्रियता का एक और रोचक पहलू जयपुर के राज मंदिर सिनेमा से जुड़ा है.

बांटवारे फिल्म की शूटिंग.

बांटवारे फिल्म की शूटिंग.

लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी 

सिनेमा हॉल के निर्माण के बाद पहली फिल्म धर्मेंद्र की चरस लगी थी जो बेहद कामयाब साबित हुई थी. उनके निधन से भारतीय सिनेमा ने एक सशक्त और सादगी भरे कलाकार को खो दिया है, जिनकी अदाकारी और व्यक्तित्व दोनों ने लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है.

यह भी पढ़ें: अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 की उम्र में ली अंतिम सांस; मुंबई में श्मशान पर जुटा परिवार और बॉलीवुड के कलाकार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close