Rahul Gandhi Poster War: भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रावण दिखाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जयपुर में कांग्रेस नेता जसवंत गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और भाजपा के कम्युनिकेशन हेड अमित मालवीय के खिलाफ राहुल गांधी की छवि ख़राब करने के लिए मामला दर्ज करवाया है.
राजस्थान कांग्रेस के महासचिव जसवंत गुर्जर ने बताया कि, राहुल गांधी को इस तरह दर्शाना भाजपा के सोच को दिखता है, उन्होंने जयपुर में मजिस्ट्रेट प्रथम में मामला दर्ज करवाया है, अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 9 अक्टूबर का समय दिया है.
मालूम हो कि , गुरुवार को भाजपा ने सोशल मीडिया मंच " एक्स" पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक पोस्टर जारी किया था. जिसमें कांग्रेस नेता को रावण दिखाया गया था. जिसके बाद इस तस्वीर पर काफी बवाल हो गया.
पोस्ट जिसपर विवाद हो रहा है