Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप ने सियासी गरमी और तेज कर दी है. राजस्थान में इस लोकसभा चुनाव में काफी कुछ बदल गया है. जहां बीजेपी के नेता कांग्रेस में हैं तो कांग्रेस के नेता बीजेपी में हैं. ऐसे में सियासी उलटफेर में लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. चूरू लोकसभा सीट पर कुछ ऐसी ही राजनीति देखने को मिल रही है. जहां कांग्रेस से राहुल कस्वां मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी की ओर से देवेंद्र झाझड़िया चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि राहुल कस्वां और राजेंद्र सिंह राठौड़ की अदावत जग जाहिर है.
हाल ही में देवेंद्र झाझरिया ने राहुल कस्वां पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि
राहुल कस्वां का पलटवार
अब देवेंद्र झाझरिया पर राहुल कस्वां ने पलटवार किया है. चूरू लोकसभा क्षेत्र के सुजानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में प्रचार के दौरान उन्होंने कहा टिकट जनता के हाथों में होती है, इसलिए आप आने वाली 19 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें. वहीं उन्होंने राजेंद्र राठौड़ और देवेंद्र झाझरिया पर हमला बोलते हुए कहा,
राजेंद्र राठौड़ का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, काका एक आदमी कोई फैसला नहीं ले सकता. यह हमने अपने परिवार पर छोड़ा है. 2014 में मेरे पिताजी की टिकट कटवाई और अब मेरी टिकट कटवाई है.
यह भी पढ़ेंः पूर्व CM गहलोत बोले, ' इस चुनाव अगर भाजपा 250 लोकसभा सीट भी जीत जाए तो मुझे बता देना'