अवैध मेड‍िकल स्‍टोर पर श‍िकंजा, 3 दवाखाना को क‍िया सील

बीसीएमओ डॉ. मुकेश मईड़ा ने बताया कि बिना रज‍िस्‍टर और बिना ट्रेन‍िंग स्टाफ के चलाए जा रहे, ऐसे मेड‍िकल स्‍टोर आमजन की सेहत के लिए गंभीर खतरा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बांसवाड़ा में मेडिकल स्टोर को सील कर दिया.

बांसवाड़ा के छोटी सरवन क्षेत्र में अवैध मेड‍िकल स्‍टोर पर बड़ी कार्रवाई की गई. तीन मेड‍िकल स्‍टोर को सील कर द‍िया गया. कई मेड‍िकल स्‍टोर संचालकर फरार हो गए. ब‍िना अनुमत‍ि के अयोग्‍य व्‍यक्‍त‍ि मेड‍िकल स्‍टोर चला रहे थे. बीसीएमओ डॉ. मुकेश मईड़ा के नेतृत्व में छापेमारी हुई. दानपुर थाने में मामला दर्ज कराया.

5 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी  

बीसीएमओ डॉ. मुकेश मईड़ा ने बताया क‍ि 5 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिनमें से 3 मेड‍िकल स्‍टोर को सील कर दिया गया. जबकि, 2 मेडिकल स्‍टोर संचालक कार्रवाई के डर से शटर ग‍िराकर फरार हो गए.

इन मेड‍िकल स्‍टोर पर हुई कार्रवाई

  1. चिरायु दवाखाना, छोटी सरवन: संचालक उमंग एस. गांधी (निवासी बांसवाड़ा) के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर दवाखाना सील किया गया.
  2.  कोटड़ा रोड, छोटी सरवन: रायण विश्वकर्मा (निवासी पश्चिम बंगाल) द्वारा संचालित दवाखाना भी दस्तावेजों के अभाव में सील किया गया.
  3.  महादेव मंदिर रोड, छोटी सरवन: मोइनुद्दीन सिद्दीकी (निवासी बांसवाड़ा) के दवाखाने को बिना किसी वैध अनुमति के संचालन पाए जाने पर सील किया गया.
  4. घोड़ी तेजपुर: विजय किरतानिया (निवासी पश्चिम बंगाल) एक मकान में अवैध रूप से अस्पताल चला रहा था, लेकिन कार्रवाई से पहले मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस बात की पुष्टि की.
  5. मेन मार्केट, घोड़ी तेजपुर: दिनेश (निवासी सालमगढ़) द्वारा संचालित दवाखाना भी बिना पंजीकरण व योग्य व्यक्ति के संचालन में था. यह भी टीम के आने से पहले भाग निकला.

दानपुर थाने में कराया मुकदमा  

बीसीएमओ डॉ. मुकेश मईड़ा ने बताया कि विभाग की प्राथमिकता है कि जनता को सुरक्षित और प्रमाणिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. इसी के तहत यह अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के तहत सभी संचालकों के खिलाफ दानपुर थाने में परिवाद दर्ज करवाया गया है, और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी.

यह भी पढ़ें: उदयपुर में बेटे के सामने नॉनवेज दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला, पैसा मांगने पर बढ़ा व‍िवाद