Railway: बांदीकुई जंक्‍शन पर रेल लाइन में दरार, पैसेंजर की सजगता से टला बड़ा ट्रेन हादसा 

Railway: जयपुर-बठ‍िंडा पैसेंजर गाड़ी नंबर 14734 बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे बांदीकुई जंक्‍शन पर पहुंची. एक पैसेंजर की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दौसा के बांदीकुई जंक्‍शन पर रेलवे ट्रैक में दरार आ गई.

Railway: बांदीकुई रेलवे स्‍टेशन पर बुधवार सुबह रेलवे पटरी में दरार आ गई. पैसेंजर ने देखते ही रेल प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी. सूचना म‍िलते ही रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. आनन फानन में पटर‍ियों को ठीक क‍िया. करीब एक घंटे का समय लग गया. यात्री की सजगता से बड़ा हादसा टल गया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. 

जयपुर-बठ‍िंडा पैसेंजर एक घंटे खड़ी रही  

ट्रैक में दरार की वजह से जयपुर-बठ‍िंडा पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटे तक बांदीकुई जंक्‍शन पर खड़ी रही. यात्र‍ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. फिश मीटर प्‍लेट लगाकर पैसेंजर ट्रेन को न‍िकाला गया. ट्रेन गई तो लाइन को ठीक क‍िया गया. 

रेलवे ट्रैक में क्‍यों आती है दरार 

राजस्‍थान में ठंड तेजी से पड़ने लगी. तापमान कम हो गया है. अध‍िक ठंड की वजह से रेलवे ट्रैक स‍िकुड़ने लगता है. इसकी वजह से दरार आ जाती है. सर्दी के मौसम में ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. ठंड के द‍िनों में रेल पथ न‍िर्माण व‍िभाग के अध‍िकारी और कर्मचारी सजग रहते हैं, ज‍िससे ऐसी घटनाएं न हों.  रेल लाइनों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने गैंग की व्यवस्था की है जो अपने क्षेत्राधीन रेल पथ के रख-रखाव व देख रेख का जिम्मा लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: बोरवेल में फंसा 5 साल का आर्यन 43 घंटे से भूखा-प्यासा, रिंग से निकालने के लिए 6 प्रयास असफल, अब सुरंग ही आखिरी सहारा

Advertisement