Railway News: कोटा स्टेशन से गुजरने वाली 6 ट्रेनों का रूट बदला, जानिए नया शेड्यूल

Railway News: कोटा से होकर गुजरने वाली 6 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया. चेन्नई मंडल में री-मॉडलिंग का काम चल रहा है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Kota Railway Station: दक्षिण रेलवे चेन्नई मंडल के तांबरम यार्ड में री-मॉडलिंग का काम चल रहा है. इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है. 21 जुलाई से 15 अगस्त के बीच लागू रहेगा.  कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से 139 से जानकारी लेने का आग्रह किया है. 

बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें   

1. ट्रेन नंबर 22632 बीकानेर-मदुरै: 21, 28 जुलाई, 4 और अगस्त को बीकानेर से निर्धारित मार्ग चेन्नई एग्मोर-ताम्बरम की जगह पर परिवर्तित मार्ग वाया पेरम्बूर-अरक्कोणम-चेंगलपट्टू होकर चलेगी. 

2. ट्रेन नंबर 22631 मदुरै-बीकानेर: 15 अगस्त को मदुरै निर्धारित मार्ग की जगह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया विल्लुपुरम-वेलूर छावनी-काटपाडी-पेरम्बूर होकर चलेगी. 

3. ट्रेन नंबर 20482 तिरच्चिरापल्ली-भगत की कोठी एक्सप्रेस: 27 जुलाई, 3 और 10  अगस्त को तिरुच्चिरापल्ली से अपने निर्धारित मार्ग चेन्नई एग्मोर के स्थान पर बदले मार्ग चेंगलपट्टू-अरक्कोणम-पेरम्बूर-गुडुर होकर यह ट्रेन चलेगी. परिवर्तित मार्ग में पेरम्बूर स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी.  

Advertisement

4. ट्रेन नंबर 20482 तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी एक्सप्रेस: 17 अगस्त को तिरुच्चिरापल्ली से ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग ताम्बरम-चेन्नई एग्मोर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग विल्लुपुरम-चेंगलपट्टू-अरक्कोणम-पेरम्बूर होकर चलेगी. 

5. ट्रेन नंबर 20481 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली एक्सप्रेस: 14 अगस्त को भगत की कोठी से ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग चेन्नई एग्मोर-ताम्बरम-चेंगलपट्टू के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पेरम्बूर-अरक्कोणम-काटपाडी-विल्लुपुरम होकर चलेगी. बदले मार्ग में पेरम्बूर स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी.  

Advertisement

6. ट्रेन नंबर 22673 भगत की कोठी-मन्नारगुड़ी: 15 अगस्त को भगत की कोठी से ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग चेन्नई एग्मोर-ताम्बरम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पेरम्बूर-अरक्कोणम-चेंगलपट्टू-विल्लुपुरम होकर चलेगी. बदले  मार्ग पर पेरम्बूर स्टेशन पर रुकेगी.

यह भी पढ़ें:  किरोड़ी लाल मीणा की क्या पार्टी से है नाराजगी? सीपी जोशी ने किया बड़ा खुलासा