Special Trains Route: त्योहारी सीजन में रेलवे ने की कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, देख लीजिये पूरा शेड्यूल 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कुल 7,035 स्पेशल ट्रेनें चलाईं जा रही हैं. पिछली बार 4,500 ट्रेनें चलाई गई थीं. इसके साथ ही टिकट की व्यवस्था स्टेशन के बाहर की गई है, ताकि लोग व्यवस्थित तरीके से आ सकें और वहां रुक सके

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Special Train Schedule In Rajasthan: उन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है.  लोग दीपावली मानने अपने - अपने घरों गए हुए हैं. इसके बाद छठ भी आ रहा है. लेकिन, अफसोस कई बार रेलवे के कुप्रंबधन की वजह से उन्हें घर जाने में बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन, इस साल केंद्र सरकार ने उनकी मुश्किलें कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा, “इस बार बहुत ही व्यवस्थित ढंग से तैयारियां की जा रही हैं. कुल 7,035 स्पेशल ट्रेनें चलाईं जा रही हैं. पिछली बार 4,500 ट्रेनें चलाई गई थीं. इसके साथ ही टिकट की व्यवस्था स्टेशन के बाहर की गई है, ताकि लोग व्यवस्थित तरीके से आ सकें और वहां रुक सकें. ध्यान रखा गया है कि यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो.”

राजस्थान से हो कर गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेनें 

सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा से गाड़ी सं 04723/04724 हिसार-हड़पसर (पुणे) के बीच दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह गाड़ी हिसार से साप्ताहिक रूप से प्रत्येक रविवार 03, 10 एवं 17 नवम्बर को और हड़पसर (पुणे) से प्रत्येक सोमवार 04, 11 एवं 18 नवम्बर को चलेगी. जोकि मंडल के सवाई माधोपुर, कोटा एवं भवानीमंडी स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 20 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या 04723 हिसार-हड़पसर (पुणे) स्पेशल रविवार को 05.50 बजे प्रस्थान होकर कोटा स्टेशन पर 16.35 बजे आगमन कर सोमवार को 11.45 बजे हड़पसर (पुणे) पहुँचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04724 हड़पसर (पुणे)-हिसार स्पेशल हड़पसर (पुणे) से सोमवार को 14.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को कोटा स्टेशन पर 09.45 बजे आगमन कर 22.30 बजे हिसार पहुँचेगी.

Advertisement

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन 

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में हिसार-हड़पसर (पुणे) के बीच सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत, लोणावला एवं पुणे स्टेशनों पर रूकेगी.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन ऑन डिमांड के तहत स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है.

Advertisement

कब कितनी ट्रेनें चलाई जा रहीं

  • 1 नवंबर 2024 को उत्तर मध्य रेलवे ने  4  विशेष गाड़ियां चलाईं
  • 2 नवंबर 2024 को 3 विशेष गाड़ी चलाई जा रही हैं
  • 2 नवंबर 2024 को 38 गाड़ियां उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से गुजरेंगी

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों में बड़ी संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं, जो छठ का त्योहार आते ही अपने-अपने घरों की ओर जाना चाहते हैं. वह पूरे साल छठ का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन, अफसोस कई बार रेलवे के कुप्रंबधन की वजह से उन्हें घर जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ट्रेन में जगह ही नहीं मिलती है. लेकिन, इस साल केंद्र सरकार ने उनकी मुश्किलें कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है.

2 नवंबर 2024 को चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी

गाड़ी संख्याकहां से कहां तककितने बजे प्रस्थान
4189कानपुर सेन्ट्रल से अलीगढ़07:15 प्रस्थान
01924वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से हडपसर19:40 प्रस्थान
01919आगरा कैंट से अहमदाबाद23:30 प्रस्थान

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. आरपीएफ यात्रियों को लाइन के हिसाब से ट्रेन में प्रवेश करवा रही है, ताकि धक्का-मुक्की जैसी किसी भी असुविधा से बचा जा सके.

Advertisement
गाड़ी संख्याकहां सेकहां तक
01044समस्तीपुर लोकमान्य तिलक ट.
01482दानापुर पुणे 
01144दानापुरलोकमान्य तिलक ट.
01206दानापुर पुणे 
01124गोरखपुर लोकमान्य तिलक ट.
01432गोरखपुर पुणे 
01080गोरखपुर छत्रपति शिवाजी महाराज ट.
01416गोरखपुर पुणे 
01492हज़रात निजामुद्दीन पुणे 
01026बलिया दादर 
05585रक्सौल लोकमान्य तिलक ट.
02563बरौनी नई दिल्ली 
02569दरभंगा नई दिल्ली 
02393पटना नई दिल्ली 
05219मुजफ्फरपुर आनंद विहार ट.
03309धनबाद जम्मू तवी 
03425मालदा टाउन पुणे 
03483भागलपुर नई दिल्ली 
05069छपरापनवेल 
05303गोरखपुर महबूब नगर 
05185छपरा यशवंतपुर 
05017मऊ उधना 
02525कामख्या आनंद विहार ट.
02251पटना नई दिल्ली 
04035भागलपुर नई दिल्ली 
04003पटनाप्रयागराज 
07652छपराजालना 
07008रक्सौलसिकंदराबाद
07022दानापुरसिकंदराबाद
01706दानापुरजबलपुर 
09804दानापुरकोटा
09344पटनाडॉ.अम्बेडकर नगर
09046पटनाउधना 
09032गोरखपुरधनऊ रोड
09448पटनाअहमदाबाद
09310नई दिल्लीइंदौर
09118सूबेदारगंजसूरत
09068बरौनीउधना

(टेबल ndtv.in की श्वेता गुप्ता ने बनाई है) 

यह भी पढ़ें - सचिन पायलट को क्यों रिझा रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा ? दौसा में कितने अहम हैं गुर्जर मतदाता