रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे चलाएगा 26 स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा फायदा

त्योहारों के दौरान बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 2 नवंबर को राजस्थान में 26 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Special Train: त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा शनिवार को राजस्थान में 26 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेनें राजधानी जयपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों से रवाना होंगी, जो प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह सभी ट्रेनें 2 नवंबर को चलेंगी, जिससे दीपावली के मौके पर होने वाली भीड़भाड़ को कम किया जा सके.

इन ट्रेनों का होगा संचालन 

1. 04715, बीकानेर- शिर्डी साईंनगर स्पेशल 12.10 बजे 
2. ⁠04716, हिसार-तिरुपति स्पेशल 14.10 बजे
3. ⁠04823, जोधपुर-मऊ स्पेशल 17.30 बजे
4. ⁠09657, दौरई (अजमेर)-बरहनी स्पेशल 15.00 बजे
5. ⁠04805, भगत की कोठी (जोधपुर) ओखा स्पेशल 10.30 बजे
6. ⁠09653, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17.50 बजे
7. ⁠05098, दौरई (अजमेर-टनकपुर) स्पेशल 16.05 बजे
8. ⁠06588, भगत की कोठी (जोधपुर)- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 05.00 बजे
9. 09721, जयपुर-उदयपुर स्पेशल 06.15 बजे
10. 09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे
11. 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 23.45 बजे
12. 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल 13.25 बजे
13. 04801, जयपुर-सीकर स्पेशल 07.30 बजे
14. 04802, जयपुर-सीकर स्पेशल 19.20 बजे
15. 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 09.10 बजे
16. 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे
17. 04853, सीकर-लोहारू स्पेशल 20.50 बजे
18. 04854, लोहारू-सीकर स्पेशल 04.20 बजे
19. 09639, मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल 04.30 बजे
20. 09640, रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल 13.20 बजे
21. 04879, बाड़मेर- मुनाबाव स्पेशल 17.15 बजे
22. 04880, मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल 06.00 बजे
23. 09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल 11.40 बजे
24. 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल 15.00 बजे
25. 09733, भिवानी-जयपुर स्पेशल 16.05 बजे
26. 09734, जयपुर-भिवानी स्पेशल 07.00 बजे

Advertisement

ये भी पढ़ें- यात्रिगण कृपया ध्यान दें, जयपुर से चलने वाली ट्रेन दो महीन रहेगी रद्द रहेगी, एडवांस टिकट बुक करने वाले यात्री चेक कर लें

Advertisement

दीवाली की आतिशबाजी से खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण का स्तर, कागजों तक सीमित रह गए प्रशासन के नियम

Advertisement