राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जोधपुर में तीन लोगों की गई जान 

मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 22 से 24 जून को कहीं-कहीं भारी-अति भारी बारिश होने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Weather Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता से राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को तेज बारिश हुई और जोधपुर में बारिश से संबंधित घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भीलवाड़ा में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए.

भीलवाड़ा में 175 MM बारिश दर्ज

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, शनिवार सुबह से शाम तक भीलवाड़ा में 175 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई. विभाग के मुताबिक, कोटा में 44.9 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 27 मिमी और जोधपुर में 12.6 मिलीमीटर बारिश हुई.

विभाग ने बताया कि कई और जगहों पर भी 12 मिलीमीटर तक बारिश हुई. पुलिस के मुताबिक, जोधपुर में एक कार के पानी से भरे बड़े गड्ढे में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई.

कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार

पुलिस ने बताया कि दईजर इलाके में यह घटना हुई और गड्ढा लगभग छह फुट गहरा था. पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में व्यवसायी हरिप्रकाश भंडारी (58), उनकी रिश्तेदार उर्मिला देवी (72) व एक अन्य महिला की मौत हो गई.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश आने वाले दिनों में जारी रहेगी और भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 22 से 24 जून को कहीं-कहीं भारी-अति भारी बारिश होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, बूंदी में 2 की मौत

Rajasthan Weather: राजस्थान के 15 जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट, IMD की चेतावनी