Rajasthan: भयंकर बार‍िश से बांध ओवरफ्लो, सावधानी बरतने की अपील; स्‍कूलों में छुट्ट‍ियों के निर्देश

Rajasthan: राजस्‍थान में बार‍िश से हालात ब‍िगड़ गए हैं. जल संसाधन विभाग पांचना बांध के दो गेट खोलकर पानी निकाल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पांचना बांध से इस मानसून में लगातार तीसरी बार पानी न‍िकाला जा रहा है.

Rajasthan: करौली में लगातार मानसून की सक्रियता के चलते जिले के कई प्रमुख बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. मंडरायल क्षेत्र का नींदर बांध और मामचारी बांध छलकने लगे हैं, जिले के प्रमुख पांचना बांध से भी इस मानसून में लगातार तीसरी बार पानी न‍िकाला जा रहा है. लोगों से अपील की गई है कि बांधों के पास अनावश्यक भीड़ न लगाएं. वहीं, पाली के ज‍िला कलेक्टर ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए निर्देश द‍िए हैं.

पाली में छुट्टियों के निर्देश 

जिस स्थान पर बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं, वहां सरकारी प्रिंसिपल को अधिकृत किया. प्रिंसिपल अपने विवेक से छुट्टी कर सकता है. निजी स्कूलों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को अधिकृत किया. मौसम की नजाकत को देखकर जिला शिक्षा अधिकारी निजी स्कूलों की छुट्टी का आदेश दे सकता है.

Advertisement

नींदर बांध पर 2 इंच की चादर चल रही 

नींदर बांध पर करीब 2 इंच और मामचारी बांध पर 4 इंच की चादर चल रही है. पांचना बांध का जलस्तर 258 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि इसका अधिकतम गेज 258.62 मीटर है. जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए रविवार शाम को बांध के एक गेट खोल कर पानी की निकासी शुरू की थी, जिसके बाद बढ़ाकर गेट नंबर 3 और 4 को खोलकर करीब डेढ़ फीट की ऊंचाई से 4000 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की.

Advertisement

900 क्यूसेक पानी की निकासी जा रही  

सोमवार सुबह इसमें कमी करते हुए केवल 900 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि अब क्षेत्र में बारिश थमने से जलस्तर में स्थिरता बनी हुई है. विभाग के सहायक अभियंता भवानी सिंह ने बताया कि पांचना बांध सहित अन्य बांधों की सतत निगरानी की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बांधों पर अनावश्यक भीड़ ना करें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.

Advertisement

कालीसिल बांध पर 75MM बारिश हुई 

विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 75 मिमी वर्षा कालीसिल बांध पर दर्ज की गई. करौली में 71 मिमी, नादौती में 70 मिमी, सपोटरा में 64 मिमी, हिंडौन में 47 मिमी, जगर बांध पर 46 मिमी, टोडाभीम में 35 मिमी, श्रीमहावीरजी में 33 मिमी और मंडरायल में सबसे कम 23 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: मराठी-हिंदी विवाद पर राजस्‍थान के पूर्व सीएम गहलोत की एंट्री, बोले- हम भी अंग्रेजी के खिलाफ थे...

Topics mentioned in this article