राजस्थान में कई जगह बारिश, तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दियों के आने आहट; IMD का अलर्ट 

मौसम विभाग के मुताबिक़ दक्षिणी व पूर्वी भागों में हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां 29-30 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है. राज्य के दक्षिणी भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां नवंबर के प्रथम सप्ताह में भी जारी रहने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rain In Rajasthan: अक्टूबर बीतने के साथ ही अब बेसौसम बरसात ने सर्दी की आहट दे दी है. राजस्थान में कई जगह बारिश हुई हुई है. जिससे तापमान में गिरावट आई है. सवाई माधोपुर जिले में बेमौसम बारिश का दौर लगातार जारी है. जिले भर में सुबह सवेरे से ही लगातार रिमझिम बारिश चल रही है. जिसके चलते कहीं खुशी तो कहीं गम का आलम देखने को मिल रहा है. किसानों के अनुसार कई खेतों में इस बे मौसम बरसात से फायदा भी है तो कहीं नुकसान भी झेलना पड़ेगा.

खेतों में जिन किसानों ने नई फसल के लिए बीज बो दिए हैं और वह अंकुरित भी हो गए हैं उनके लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है, तो कई जगहों पर खेतों का पानी अभी भी नहीं सूखा है तथा कई लोगों ने अभी भी बुवाई नहीं की है.

बारां में भी बरसात 

इसे तरह बारां में भी मौसम ने पलटा है. जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है. बारिश के बाद सर्दी बढ़ने के आसार नज़र आ रहे हैं. तापमान में 5 से 7 डिग्री गिरावट आई है. आगामी दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश होने संभावना है. 

क्या है मौसम विभाग का अनुमान ? 

27-28 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.  कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के जिलों में 27 अक्टूबर को कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश व 28 अक्टूबर को भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 29 अक्टूबर से कमी होने की संभावना है.

Advertisement

हालांकि, दक्षिणी व पूर्वी भागों में हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां 29-30 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है. राज्य के दक्षिणी भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां नवंबर के प्रथम सप्ताह में भी जारी रहने की संभावना है. बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है.

यह भी पढ़ें- विरोध प्रदर्शन में विधायक मुकेश भाकर का पैर फ्रैक्चर,ज़मीनों को सरकारी संरक्षण में लेने के खिलाफ उतरे थे