Rain In Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हो रही है. पिछले दिनों सवाई माधोपुर, दौसा, जयपुर समेत कई जगह पानी की आवक बढ़ गई है. जवाई बांध, बीसलपुर बांध समेत कई बांध पूरी तरह भर गए हैं. हालांकि इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. कई जगह बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है.
साऊथ राजस्थान में सिरोही जिले में पिछले 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. जिले के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे जलस्त्रोतों का स्तर तेजी से बढ़ा है. पिण्डवाड़ा क्षेत्र में सर्वाधिक 134 एमएम बारिश दर्ज की गई, जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. इसके अलावा माउंट आबू में 110 एमएम, देलदर में 105 एमएम, रेवदर में 84 एमएम, सिरोही में 81 एमएम, शिवगंज में 80 एमएम और आबूरोड में 62 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.
ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे पुल और रपटें डूब जाने के कारण आवागमन प्रभावित
लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के कई प्रमुख बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है.माउंट आबू में रोड कट गए हैं. प्रशासन के अनुसार, 15 से अधिक बांध लबालब हो चुके हैं और कई बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं. जलस्त्रोतों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर सड़क मार्गों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे पुल और रपटें डूब जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और आपदा प्रबंधन दल को standby मोड पर रखा गया है.
कंट्रोल रूम स्थापित कर स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है
जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नदियों, बांधों और जलस्त्रोतों के किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके मद्देनजर बचाव दलों को सक्रिय कर दिया गया है.
यही भी पढ़ें- दुकानदार दलित निकला तो ऑर्डर देने के बाद चाय पीने से किया मना, पुलिस में पहुंचा मामला