Weather Alert: राजस्‍थान में थमी बार‍िश, द‍िन में गर्मी; जानें अगले 3 द‍िन के मौसम का हाल 

Rajathan Weather: पश्‍च‍िमी राजस्‍थान के कुछ भागों से मानसून के विदा (WITHDRAWAL) होने के लिए परिस्थितियां 15 सितंबर से अनुकूल बन रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Rajathan Weather Alert: पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से मानसून के विदा 15 सितंबर से होने और आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है.पूर्वी राजस्‍थान में भी आगामी 2-3 दिन मौसम शुष्क रहेगा.  16 सितंबर से दक्ष‍िणी-पूर्व भागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. बार‍िश रुकने से द‍िन में गर्मी बढ़ गई है. रात में लोगों को थोड़ी राहत है. मौसम व‍िभाग के अनुसार शन‍िवार (13 स‍ितंबर) को उदयपुर, स‍िरोही और पाली में रात का न्‍यूनतम तापमान 23 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस से नीचे र‍िकॉर्ड क‍िया गया.

9 दिन पहले पहुंच गया था मानसून 

इस साल राजस्‍थान में मानसून 8 जुलाई की सामान्‍य त‍िथ‍ि से 9 द‍िन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया था. साल 2020 के बाद पहली बार पूरे देश में इतनी जल्‍दी मानसून की बारिश शुरू हो गई थी. 2020 में मानसून 26 जून तक पूरे देश में पहुंच चुका था. इस साल, मानसून 24 मई को केरल पहुंचा था, जो 2009 के बाद से भारत में इसका सबसे जल्दी आगमन था. 2009 में मानसून ने 23 मई को केरल में दस्तक दी थी.

पिछले कुछ दिन से बारिश से राहत

आईएमडी ने अतिरिक्त बारिश के लिए मानसून की सक्रिय स्थिति को जिम्मेदार बताया है और पश्चिमी विक्षोभ की भूमिका रही, जिससे क्षेत्र में वर्षा में वृद्धि हुई. हालांकि बीते 3-4 दिन से राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम गया है.

Advertisement

अगले 3-4 दिन नहीं होगी बारिश 

जयपुर मौसक केंद्र के वैज्ञान‍िक के अनुसार, राजस्‍था में अगले 3-4 द‍िन बार‍िश नहीं होगी. द‍िन के तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा. कुछ जगहों पर हल्‍की बार‍िश या बूंदाबांदी हो सकती है. 17 सितंबर से एक सिस्टम राजस्थान में आएगा, जिसके असर से दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेजों में लेटरल एंट्री के खिलाफ डॉक्टरों का आंदोलन,15 सितंबर तक का दिया अल्टीमेटम