RBSE Board Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने का फैसला किया है. फरवरी में होने वाली रीट परीक्षा के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव हुआ है. अब एक साथ 6 मार्च से राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी. बता दें कि पहले 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी में होने वाली थी.
27 फरवरी को होगी REET परीक्षा
जानकारी के मुताबिक, इस बार राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 20 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. उधर रीट परीक्षा में भी करीब 15 लाख से ज्यादा बीएसटीसी और बीएड धारक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. रीट की परीक्षा के लिए 27 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है. ऐसे में अब बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलवा करने का फैसला किया गया है.
सीनियर सेकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षा शुरू
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षाएं 09 जनवरी से शुरू हो गई हैं, जो 8 फरवरी तक चलेंगी. इस बार करीब 13 लाख छात्र-छत्राएं इन प्रायोगिक परीक्षाओं में शामिल होंगे. बोर्ड ने सभी स्कूलों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. विद्यार्थियों को प्रयोगशाला की क्षमता के अनुसार बैच में विभाजित कर परीक्षा दी जाएगी. अधिकृत स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को लैब में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के मुताबिक, इस साल प्रायोगिक परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पहली बार नई व्यवस्था लागू की गई है. इसके तहत परीक्षक को अपनी लोकेशन और फोटो तीन बार बोर्ड को भेजनी होगी, पहली बार परीक्षा शुरू होने से पहले, दूसरी बार परीक्षा के दौरान और तीसरी बार परीक्षा समाप्त होने के बाद लोकेशन भेजने पड़ेगी.