
RBSE 10th 12th Exam Date: REET परीक्षा की तारीखों में बदलाव का असर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं पर पड़ा है. RBSE ने अब तारीखों में बदलाव करने का फैसला किया है. अब ये परीक्षाएं फरवरी की बजाय मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होंगी. इन बदलावों का असर सीधे तौर लगभग 20 लाख छात्रों पर पड़ेगा.
बोर्ड ने पहले बताया था कि उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाएं 20 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, वहीं माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक) और प्रवेशिका परीक्षाओं की तारीख़ 27 फरवरी 2025 तय थी. लेकिन अब REET 27 फरवरी 2025 को आयोजित होगी, इसलिए इन परीक्षाओं की तारीखें बदल दी गईं हैं.
इस बारे में बोर्ड ने जानकारी दी है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचंद शर्मा ने कहा कि REET परीक्षा के आसपास बोर्ड परीक्षाएं कराना संभव नहीं है. ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें बदलकर अब 5 से 10 मार्च के बीच शुरू की जा सकती हैं. हालांकि, नई तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं. जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.
राजस्थान बोर्ड :- 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन, 27 फरवरी 2025 को होगी REET पात्रता परीक्षा ll @Rajasthanboard #REET2025 ll #REETEXAM
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) December 11, 2024
रीट (REET) राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए जरूरी पात्रता परीक्षा है. यह परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाती है. रीट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है. पहले यह सर्टिफिकेट सिर्फ 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन साल 2022 की परीक्षा से इसकी वैधता आजीवन कर दी गई है.
यह भी पढ़ें -