Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए कक्षा दसवीं पास 55 वर्षीय झोलाछाप चिकित्सक ठाकुरदास को गिरफ्तार किया है. इस झोलाछाप चिकित्सक की गलत दवा ने 19 मई 2025 को 25 साल के युवक अविनाश की जान ले ली. यह खबर स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
पेट दर्द ने पहुंचाया क्लीनिक मात्र आधे घंटे में गई जान
19 मई 2025 को सिंगोरई गांव के अविनाश को पेट में तेज दर्द हुआ। वह बाड़ी शहर में ठाकुरदास के क्लीनिक पर इलाज के लिए पहुंचा। ठाकुरदास ने उसे भर्ती कर इंजेक्शन और ड्रिप दी। लेकिन आधे घंटे बाद ही अविनाश की हालत बिगड़ गई। उसके मुंह से झाग निकलने लगे और शरीर ठंडा पड़ गया। झोलाछाप ने उसे सरकारी अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही अविनाश ने दम तोड़ दिया।
दसवीं पास चिकित्सक और 20 साल से कर रहा इलाज
आरोपी ठाकुरदास ने सिर्फ दसवीं तक पढ़ाई की है। उसने किसी डॉक्टर के पास काम कर कुछ अनुभव लिया और 20 साल पहले बाड़ी के भारद्वाज मार्केट में क्लीनिक खोल लिया। बिना डिग्री के वह भोले-भाले ग्रामीणों का इलाज करता था। उसकी लापरवाही ने अविनाश की जान ले ली।
भारी खुराक बनी मौत की वजह
थाना प्रभारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि ठाकुरदास ने अविनाश को जरूरत से ज्यादा दवाएं दीं। पेट दर्द के लिए उसने वोविरिन, डेक्सोना, बोमिकाइंड और मीकासिन जैसे इंजेक्शन ड्रिप के जरिए दिए। इनके रिएक्शन से अविनाश की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कार्रवाई अब कोर्ट में होगी पेशी
युवक की मौत के बाद ठाकुरदास क्लीनिक बंद कर फरार हो गया था। अविनाश के मामा शिव सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया और पुलिस ने ठाकुरदास को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ चल रही है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2024: नीट यूजी के रिजल्ट में दिखा कोटा का दबदबा, टॉप-10 में 3 स्टूडेंट्स