Rajasthan: डूंगरपुर में रेप के बाद गर्भवती हुई 13 साल की लड़की, बच्चे को जन्म देने के बाद तोड़ा दम

नाबालिग लडकी के साथ आठ माह पहले रेप होने के बावजूद परिवारवालों ने अब तक आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज क्यों नहीं हुई. इसकी भी जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेप के बाद गर्भवती हुई 13 साल की लड़की

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर में 13 साल की बच्ची ने अर्ध विकसित बच्चे को जन्म दिया. बच्ची के साथ 8 महीने पहले रेप हुआ था, जिससे वह गर्भवती हो गई थी. रेप के 8 महीने बाद पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर आए आए थे, जहां पर अर्ध विकसित बच्चे को जन्म देने के बाद नाबालिग लड़की की भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 

पेट दर्द होने के अस्पताल लेकर आए परिजन

सदर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा ने बताया कि एक 13 साल की रेप पीड़िता गर्भवती थी. मंगलवार रात के समय रेप पीड़िता नाबालिग के पेट में अचानक दर्द होने लगा. जिस पर परिवार के लोग उसे तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे एमसीएच में भर्ती कर दिया.

रात के समय नाबालिग पीड़िता ने 8 महीने की अर्धविकसित बच्ची को जन्म दिया, जोकि मृत पाई गई. वहीं, प्रसव के बाद नाबालिग रेप पीड़िता की भी मौत हो गई. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया. दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए.

8 महीने पहले हुआ था रेप

मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध निवारण की ओर से की जा रही है. इसकी पूछताछ की जा रही है कि नाबालिग लडकी के साथ आठ माह पहले रेप होने के बावजूद परिवारवालों ने अब तक आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज क्यों नहीं हुई. परिजन ने अब तक इस मामले को क्यों दबाए रखा, इसकी भी जांच की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-  

कोटाः पत्नी की तबीयत को देखते हुए पति ने लिया था VRS, रिटायरमेंट पार्टी में ही पत्नी की मौत, देखें वीडियो

Rajasthan: डीग में 10वीं छात्रा के अपहरणकर्ता 3 दिन बाद गिरफ्तार, पति ने ही किया था किडनैप; आटा-साटा में हुई थी शादी

Advertisement