Rajasthan: तालाब में डूबने से 2 छात्रों की मौत, घर से हो गए थे लापता 

Rajasthan: गांव वाले तालाब के पास गए तो उन्हें तालाब में दो बच्‍चों की लाश म‍िली. गांव के सरपंच और पर‍िजन पहुंचे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर में दो बच्‍चों की लाश तालाब में उतराती म‍िली.

Rajasthan: अजमेर के मसूदा थाना क्षेत्र के ग्राम जामोला में मंगलवार (8अप्रैल) को दर्दनाक हादसा हो गया. तालाब में डूबने से दो नाबालिग बालकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 15 वर्षीय चंद्र प्रकाश और 11 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है. दोनों बच्चे मंगलवार दोपहर से ही लापता थे. परिजनों ने उन्हें ढूंढने की हर संभव कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. 

तालाब में उतराती म‍िली लाश 

बुधवार (9 अप्रैल) सुबह जब कुछ ग्रामीण तालाब के पास शौच के लिए पहुंचे तो उन्हें पानी में दो शव उतराते नजर आए. यह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही मसूदा पुलिस और गांव के सरपंच मौके पर पहुंचे.

डूबने से दोनों की हुई मौत  

ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मसूदा मोर्चरी भिजवाया. एसआई भंवरलाल ने बताया कि दोनों बच्चों की डूबने से मौत हुई है. यह भी जानकारी मिल रही है कि तालाब के किनारे पैर फिसलने से दोनों तालाब के पानी में गिर गए और एक दूसरे को बचाने के प्रयास में पानी में डूब गए .  

लाश पर‍िजनों को साैंपी 

पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें सौंप दिया है. फिलहाल मसूदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  ग्राम जामोला में दो मासूमों की असामयिक मृत्यु से गांव में गहरा शोक व्याप्त है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: आज ही न‍िपटा लें काम नहीं तो करना होगा इंतजार, सरकारी कार्यालयों में 11 दिन में 8 अवकाश