विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2025

Rajasthan: आज ही न‍िपटा लें काम नहीं तो करना होगा इंतजार, सरकारी कार्यालयों में 11 दिन में 8 अवकाश

Rajasthan Holiday: राजस्‍थान में सरकारी कार्यालायों में गुरुवार (10 अप्रैल) से 20 अप्रैल तक 11 द‍िन में से 8 द‍िन अवकाश रहेगा. 

Rajasthan: आज ही न‍िपटा लें काम नहीं तो करना होगा इंतजार, सरकारी कार्यालयों में 11 दिन में 8 अवकाश

Rajasthan Holiday:  अगर आपको सरकारी कार्यालय में काम है तो आज ही न‍िपटा लीज‍िए. आज काम नहीं होता है तो अगले सप्‍ताह ही काम होगा, इसमें भी स‍िर्फ 3 द‍िन म‍िलेंगे. इसके बाद फ‍िर 3 द‍िन काम नहीं होंगे. सरकारी कार्यालयों में इस महीने ऐसा ही संयोग बन रहा है. 11 द‍िन में पहले लगातार 5 द‍िन अवकाश रहेगा. फिर लगातार तीन द‍िन कार्यालय खुलेंगे. इसके बाद फ‍िर 3 द‍िन लगातार छु्ट‍ि्टयां रहेंगी.

लगातार 5 द‍िन अवकाश    

सरकारी कैलेंडर के अनुसार 10 अप्रैल को महावीर जयंती , 12 अप्रैल को महात्‍मा ज्‍योत‍िबा फुले जयंती, 1 अप्रैल को शन‍िवार और 13 अप्रैल को रव‍िवार है.  इसके बाद 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती की छुट्टी रहेगी. लगातार 5 द‍िन अवकाश रहेगा. 

18 से 3 द‍िन छुट्ट‍ियां रहेंगी 

इसके बाद 15, 16 और 17 अप्रैल को लगातार 3 द‍िन कार्यालय खुले रहेंगे. इसके बाद 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 19 अप्रैल को शन‍िवार और 20 अप्रैल को रव‍िवार का अवकाश रहेगा. लगातार 3 द‍िन तक छुट्टियां रहेंगी. 

इस बार छुट्टि‍यों का संयोग 

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा और राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपाध्यक्ष बसंत जिंदल ने मीड‍िया से कहा क‍ि इस बार यह संयोग ही बन रहा है कि सरकारी कार्यालयों में लगातार अवकाश रहेगा. लगातार अवकाश आने से कर्मचारियों के पास कहीं घूमने जाने के लिए पर्याप्त मौका है. 

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में गर्मी का प्रकोप, कोटा  और बीकानेर में हीटवेव का अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close