Banswara 2 traders missing: बांसवाडा जिले के मोटागांव कस्बे में 2 व्यापारी दोस्त सोमवार सुबह से लापता हो गए. हर्षित सेवक ई-मित्र की दुकान और सुरेश सोनी किराणा दुकान चलाता है. साबला (डूंगरपुर) जाने के लिए घर से निकले दोनों पड़ोसियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. बीते दो दिन से परिजन उन्हें ढूंढ रहे हैं, लेकिन उनकी जानकारी नहीं मिली. उन्हें अंतिम बार पालोदा पेट्रोल पंप पर कार में देखा गया था. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित की गई हैं, जिसमें लगभग 40 पुलिस अधिकारी और जवान जुटे हुए हैं. पुलिस आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
सुबह घर से निकले, शाम में फोन बंद
हर्षित सेवक के छोटे भाई गगन सेवक ने बताया कि उसके भाई सुरेश सोनी सोमवार दोपहर 12 बजे लेकर गया था. उसने भाई हर्षित दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर कॉल किया तो बताया कि परतापुर से घर के रास्ते में है. शाम 5:30 बजे कॉल किया तो पालोदा पेट्रोल पंप के पास होने की बात कही. उसके बाद रात 8 बजे से हर्षित का फोन स्विच ऑफ है. वहीं, सुरेश सोनी की आखिरी बात उसके दामाद से शाम 7 बजकर 23 मिनट पर हुई थी.
व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें
मोटागांव थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि दोनों लापता युवकों की तलाश के लिए पुलिस जुटी हुई है. SDRF ने लसाड़ा स्थित माही नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश कोठारी ने बताया कि लापता युवकों की कोई जानकारी नहीं मिलने पर बुधवार को मोटागांव कस्बे में सभी दुकाने बंद रखी गई. परिजन और क्षेत्रवासी बहुत चिंतित हैं. घटना को लेकर आज एडिशनल एसपी राजेश भारद्वाज मामलें की गम्भीरता को देखते हुए मोटगांव जायजा लेने पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चे के होंठ नोंचे, आंख जख्मी होते-होते बची