राजस्थान में 577 ट्रेनी SI हाउस अरेस्ट! पुलिस लाइन से बाहर जाने की इजाजत नहीं

SI भर्ती के बाद ट्रेनी कर चुके 577 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों की जिंदगी अधर में फंसी हुई है. अब इनकी जिंदगी का फैसला हाईकोर्ट के फैसले पर ही तय होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Sub Inspector: राजस्थान में साल 2021 में हुई SI भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर अब तक मामला सुलझ नहीं रहा है. मामला कोर्ट में लंबित है और यह परीक्षा रद्द होगी या नहीं इस पर फैसला होना है. लेकिन SI भर्ती परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार अपनी ट्रेनिंग कर रहे थे, जिसे अब रोक दिया गया है.जबकि ट्रेनिंग पूरी कर चुके सब-इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग नहीं करने का आदेश भी जारी किया गया. इतना नहीं अब इन सब इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन में हाउस अरेस्ट के तौर पर रखा जा रहा है. ऐसे सिस्टम की गड़बड़ी से सैकड़ों ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों की जिंदगी अधर में फंसी हुई है.

SI भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण 2021 बैच के 577 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों को जयपुर पुलिस लाइन में हाउस अरेस्ट के तौर पर रखा जा रहा है. इन्हें बाहर तक नहीं निकलने दिया जा रहा है.

Advertisement

ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से बाहर जाने की भी अनुमति नहीं

हाईकोर्ट और राज्य सरकार की सख्ती के बाद इन अधिकारियों को फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया है. अब ये सिर्फ पुलिस लाइन में डे टू डे की गतिविधियों तक सीमित रह गए हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के मुताबिक़ ट्रेनी एसआई की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और उन्हें बिना ड्यूटी के बाहर जाने की अनुमति न दी जाए.

Advertisement

यही वजह है कि इन ट्रेनी अधिकारियों को बिना अनुमति पुलिस लाइन से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. उन्हें प्रतिदिन केवल चार बार रिपोर्ट की अनुमति मिली है. उनकी फील्ड पोस्टिंग पर फिलहाल रोक लगी हुई है.

कोर्ट तय करेंगी इन सब इंस्पेक्टरों की जिंदगी

भर्ती में गड़बड़ियों के चलते इन ट्रेनी अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. कुछ उम्मीदवारों की भर्ती में अनियमितताओं की शिकायतों की जांच की जा रही है. जिन सब-इंस्पेक्टरों को फील्ड में होना चाहिए था, वे फिलहाल पुलिस लाइन में इंतजार कर रहे हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई अदालत के फैसले के आधार पर तय होगी.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: बुलडोजर एक्शन से पहले रंगदारों ने लिया स्टे, गरीबों को सता रहा बेघर होने का डर; 100 से अधिक लोगों को नोटिस