पूरे राजस्थान में नेशनल हाईवे का बिछेगा जाल, 5000 करोड़ की लागत से किया जाएगा निर्माण

इन 21 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलने पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में नए हाईवे बनने से परिवहन तेज होगा, लॉजिस्टिक्स मजबूत होगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में 21 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है. इन प्रोजेक्ट पर करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने के लिए ब्लैक स्पॉट्स का सुधार किया जाएगा. इन प्रोजेक्ट को सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिलने पर राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि ये प्रोजेक्ट राजस्थान के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे.

13 ब्लैक स्पॉट्स का सुधार होगा

5 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले प्रोजेक्ट के तहत तहत नागौर नेत्रा सड़क के 4 लेन का काम, रायपुर जस्साखेड़ा, गंगापुर सिटी बाईपास, करौली बाईपास सहित विभिन्न सड़कों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जायेगा. इसके साथ ही दुर्घटना सम्भावित 13 ब्लैक स्पॉट्स के सुधार का कार्य भी करवाया जायेगा. 

Advertisement

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में नए हाईवे बनने से परिवहन तेज होगा, लॉजिस्टिक्स मजबूत होगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. ब्लैक स्पॉट्स के सुधार से सड़क हादसों में भी कमी आएगी. दिया कुमारी ने आगे कहा कि कि गत वर्ष में राज्य योजना में सड़क, पुल/आरओबी/आरयूबी निर्माण हेतु 12 हजार 620 करोड़ रूपये व्यय किये गए जोकि अब तक का सर्वाधिक है.

Advertisement

सड़क विकास के लिए 17 हजार 384 करोड़ का प्रावधान

उन्होंने बताया कि इस वर्ष सड़क विकास के बजट में ऐतिहासिक वृद्धि करते हुए 17 हजार 384 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है. केंद्रीय सड़क आधारभूत निधि से प्रदेश में गत वर्ष में लगभग 1300 करोड़ की लागत की सड़कों का निर्माण करवाया गया है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने राम के नाम पर रखा कोटा के इस गांव का नाम, केंद्र से मिली मंजूरी

अवैध खनन पर रोक के लिए सीएम भजनलाल ने कलेक्टरों को दिए सख्त निर्देश, अब टास्क फोर्स करेगी मॉनेटरिंग