Weather Today In Rajasthan: प्रदेश में बुधवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना है. इसके असर से सीमावर्ती जिलों के अलावा राजधानी जयपुर और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि हुई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 24 घंटे बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
संगरिया के मौसम में बढ़ी ठंडक
प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से बीते 24 घंटे में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया समेत कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. शेष प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (IMD, Jaipur) के अनुसार इस दौरान संगरिया में 0.5 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी भी दर्ज की गई. इस दौरान संगरिया में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री और फतेहपुर में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान की बात करें तो चित्तौड़गढ़ में 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 15.2 डिग्री, जयपुर में 16.8 डिग्री, सीकर में 10.5 डिग्री, कोटा में 17.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 15.5 डिग्री, बाड़मेर में16.3 डिग्री, जैसलमेर में 14.4 डिग्री, जोधपुर में 15.9 डिग्री, बीकानेर में 12.7 डिग्री, चूरू में 11.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 8.5 डिग्री और माउंट आबू में 9.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
शनिवार न्यूनतम तापमान में हो सकती है गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा. जिसके चलते अगले चार-पांच दिनों तक अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है. इसके साथ ही अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
48 घंटो 2 से 4 डिग्री तक लुढ़केगा तापमान
इसके अलावा 23 फरवरी से तापमान में फिर से मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अगले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की प्रबल संभावना है। इससे ठंड का स्तर बढ़ेगा.
यह भी पढ़ेंगा: निलंबन के खिलाफ विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायकों ने रात में भी डाला डेरा, राज्यव्यापी प्रदर्शन का किया ऐलान