विज्ञापन

निलंबन के खिलाफ विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायकों ने रात में भी डाला डेरा, राज्यव्यापी प्रदर्शन का किया ऐलान

कांग्रेस विधायकों ने राजस्थान विधानसभा के अंदर धरना दे दिया है. वह रात भर सदन के अंदर धरना देंगे. जबकि राज्यव्यापी प्रदर्शन का ऐलान भी कर दिया है.

निलंबन के खिलाफ विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायकों ने रात में भी डाला डेरा,  राज्यव्यापी प्रदर्शन का किया ऐलान

Rajasthan Assembly Protest: राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है. इसमें गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हैं. वैसे तो निलंबन प्रस्ताव के 24 फरवरी तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया. लेकिन निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक सदन के अंदर धरने पर बैठ गए. हालांकि शाम को सरकार के साथ इस मामले में चर्चा का दौर चला, लेकिन आखिरकार कांग्रेस विधायकों ने धरना खत्म नहीं किया और रात में भी सदन में ही डेरा डाल दिया. इसके लिए यहां गद्दे मंगाए गए. अब यह धरना कब तक चलेगा यह तो कहना मुश्किल है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन की तैयारी भी शुरू हो गई है.

बताया जाता है कि संसदीय कार्यमंत्री जोगराम पटेल ने विधायकों से चर्चा करने की बात कही. इसके साथ ही विधायकों को माफी मांगने की बात की. लेकिन कांग्रेस विधायकों ने माफी मांगने से इनकार किया.

वीडियो फुटेज दिखाने पर अड़े विधायक

धरना खत्म करने के मामले में जब बातचीत हुई तो कांग्रेस की ओर से कहा गया कि उस वीडियो को चलाया जाए. जिसमें हंगामा हुआ अगर उसमें किसी तरह की गलती दिखाई देगी तो माफी मांगने को तैयार है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जहां सरकार विधायकों को माफी मांगने को कह रही है. वहीं कांग्रेस विधायक इस बात पर अड़े हैं कि इंदिरा गांधी को लेकर अविनाश गहलोत द्वारा दी गई टिप्पणी पर माफी मांगी जाए.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि गलती अविनाश गहलोत की है जिन्होंने इंदिरा जी पर टिप्पणी की. हमने विरोध किया और हमारा हक है कि हम न्याय के लिए अध्यक्ष के पास जाएं. लेकिन सुनने के बजाए निलंबित की कार्रवाई की गई. जबकि टिप्पणी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा सरकार को इस पर फैसला लेना है. हमारा स्टैंड क्लियर है.

प्रदेश में विरोध प्रदर्शन की तैयारी

विधानसभा में हुए घटनाक्रम और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने सभी जिला मुख्यालयों पर आज विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस का कहना है कि इंदिरा गांधी का अपमान और विपक्षी विधायकों का निलंबन लोकतंत्र की हत्या है, जिसके खिलाफ वे सड़क पर उतरेंगे। पार्टी कार्यकर्ता और नेता राज्यभर में प्रदर्शन कर सरकार के फैसले का विरोध जताएंगे.

यह भी पढ़ेंः गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायक बजट सत्र से हुए निलंबित, पूरे सेशन बैठकों में नहीं लेंगे हिस्सा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close