राजस्थान में भरतपुर समेत 25 जिलों के CMHO पर होगी बड़ी कार्रवाई, लापरवाही के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजी है नोटिस

राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेशालय की ओर से 25 जिलों के CMHO को नोटिस जारी किया गया है. अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan CMHO Notice: राजस्थान में करीब 25 जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही की वजह से राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेशालय की ओर से इन सभी CMHO के खिलाफ नोटिस जारी की गई है. निदेशालय की ओर से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (ANM) के रिक्त पदों की रिपोर्ट भेजे जाने को लेकर CMHO के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं.

बताया जा रहा है कि ANM के रिक्त पदों की रिपोर्ट भेजी जानी थी. लेकिन इसे लेकर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बड़ी लापरवाही बरती है. वहीं गलत तरीके से रिक्त पदों पर नव चयनित कर्मियों का पदस्थापन की गई है. ऐसे में अब अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

गजेन्द्र सिंह खींवसर ने लापरवाही पर सख्त एक्शन के दिए निर्देश

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने लापरवाही पर सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं. इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने CMHO को नोटिस जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद के लिए नवचयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापना के लिए सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से रिक्त पदों की सूचना प्राप्त कर राज हेल्प पोर्टल पर लॉक की गई.  इसके बाद सभी चिकित्सा अधिकारियों को लॉक किए गए पदों का पुनः परीक्षण कर गलत लॉक किए गए पदों को अनलॉक किए जाने या निदेशालय को सूचित किया जाने के लिए पत्र भेजकर निर्देश प्रदान किए गए. इस प्रक्रिया के बाद चिन्हित किए गए रिक्त पदों पर नव चयनित कर्मियों का पदस्थापन किया गया.

Advertisement

इन 25 जिलों में हुई है लापरवाही

बताया जा रहा है कि निर्देश देने के बावजूद भी अलवर,  अनूपगढ़,  बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां,  बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा,  चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर,  गंगापुर सिटी,  हनुमानगढ़,  जयपुर,  झालावाड़,  जोधपुर ग्रामीण, करौली, कोटा, फलोदी, सलूंबर, सवाई माधोपुर, शाहपुरा,  सिरोही, टोंक, उदयपुर जिले के सीएमएचओ की ओर से रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध करवाने को लेकर लापरवाही बरती गई.  इसके चलते 96 कर्मियों के पदस्थापन स्थान पर पद रिक्त नहीं होने के चलते नहीं हो पाए. इसको लेकर मंत्री की नाराजगी भी सामने आई.  ऐसे में अब  इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक  कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.  ऐसे में अब इन CMHO पर कार्रवाई होना तय है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: ब्लिंकिट कोटा में छात्रों को घर पहुंचाता था स‍िग‍रेट, पुल‍िस ने कर दी बड़ी कार्रवाई