Rajasthan Rain Update: राजस्थान में ज्यादातर इलाकों में बारिश हो रही है. प्रदेश में कहीं हल्की तौ कहीं भारी बारिश का दौर चल रहा है. वहीं 26-27 अगस्त के बाद 28 अगस्त को भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 अगस्त को कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्य से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों में ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बताया कि 27 अगस्त को उड़ीसा तट से सटे बंगाल की खाड़ी में एक स्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके आगामी 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है.
29-30-31अगस्त को क्या है संभावना
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार दक्षिण-पूर्व राजस्थान में 29-30 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभआग के कुछ भागों में भी 29 से 31 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
12 जिलों में येलो अलर्ट
येलो अलर्ट जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़, बूंदी, टोंक, नागौर, सीकर, झुंझुनूं सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली और 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
कब तक राहत नहीं
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में भी सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान: दो बेटियों के बाद पैदा हुआ बेटा... मंदिर दर्शन को जा रहा पूरा परिवार लूनी नदी में डूबा