
Rajasthan News: राजस्थान में बीते कई दिन हुई जबरदस्त बारिश ने भारी तबाही मचाही है. बारिश के बाद हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. कई बांध ओवरफ्लो हो गए, जिसके चलते कई लोगों की जान भी चली गई है. अब बालोतरा में लूनी नदी में श्रद्धालुओं से भरी एक जीप (बोलेरो) पलट गई, जिसमें कुल 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि तीन लोग अभी लापता है. जिनकी तलाश की जा रही है.
जोधपुर निवासी है परिवार
जानकारी के अनुसार, जोधपुर के शेरगढ़ थानाक्षेत्र के नरसिंगपुरा निवासी पेंपारराम पुत्र सुरताराम अपने परिवार के साथ जसोल स्थित रानी भटियाणी मन्दिर के दर्शन के लिये जा रहे थे. उनके साथ जीप में 8 महीने का बेटा, पत्नी मिरोदेवी, पुत्री उर्मिला, पूजा, मां कबुदेवी, ड्राइवर देवाराम और भोपाजी राणीदान सिंह सवार थे. दो बेटियों के बाद बेटा होने पर पेंपारराम परिवार संग रानी भटियाणी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे.
रपट से लूनी नदी में गिरी जीप
इसी दौरान रास्ते में बालोतरा-जसोल के ओद्योगिक क्षेत्र मार्ग पर जीप (बोलेरो) रपट से नीचे लूनी नदी में उतर गई और डूब गई. हादसे की सूचना पर तुरंत सिविल डिफेंस की टीम और स्थानीय प्रशासन अधिकारी पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस के अनुसार, जीप में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें एक युवक तैर कर बाहर आ गया, जबकि 4 लोगों को सिविल डिफेंस की टीम ने बाहर निकाला, इसमें 3 की मौत हो गई.
तीन लोग अभी भी लापता
जीप में सवार तीन लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. ड्रोन की सहायता से नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. लापता लोगों में पेम्पराम की मां कबुदेवी, 8 माह का पुत्र व भोपाजी राणीदान शामिल हैं, जिनकी तलाश में खोताखोर और सिविल डिफेंस की टीम लगी हुई है. बता दें कि एक महीने पहले तेज बरसात के कारण लूनी नदी में पानी की आवक हुई, लेकिन फिर पानी की आवक कम हो गई.
रपट पर आवागमन बंद करने की अपील
पिछले दो दिन पाली, जालोर, जोधपुर में हुई तेज बारिश के बाद एक बार नदी में फिर से पानी की आवक हुई, जिसके कारण बालोतरा-जसोल के ओद्योगिक क्षेत्र मार्ग में रपट पर करीब दो फिट का बहाव शुरू हुआ. इसी कारण जब ड्राइवर ने बहते पानी में जीप उतार दिया तो नदी के बीच में पहुंचने पर जीप रपट से नदी में गिर गई. हादसे के बाद कलेक्टर ने घटना स्थल पर पहुंचे और जहां भी लूनी नदी की रपट पर बहाव हो रहा है. वहां आवागन बन्द करने व सावधानी बरतने की अपील की है.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर में हुए लैंडस्लाइड में लापता जोधपुर की 4 लड़कियां और दो युवकों से हुआ संपर्क
गूगल मैप पर भरोसा करना पड़ा भारी, रात के अंधेरे में एक ही परिवार के बहे 9 लोग, 3 की मौत