राजस्थान के 4 IAS अधिकारी 'वेकेशन' पर, जानिए उनकी अनुपस्थिति में कौन संभालेगा 'एक्स्ट्रा चार्ज'

Rajasthan News: IAS आलोक गुप्ता, संदीप वर्मा, श्रेय गुहा और शिवप्रसाद नकाते छुट्टी पर राजस्थान से बाहर चले गए हैं. उनकी अनुपस्थिति में उनके विभागों का कार्यभार अन्य अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Bureaucracy News

Rajasthan Bureaucracy News: राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में कुछ दिनों के लिए मामूली बदलाव किया गया है. क्योंकि कुछ आईएएस अधिकारी लंबे समय तक कामकाज संभालने के कारण राजस्थान से बाहर छुट्टी पर चले गए थे. उनके जाने से सरकारी कामकाज में कोई रुकावट न आए, इसके लिए उनके विभाग कुछ समय के लिए दूसरे अधिकारियों को संभालने के लिए दिए गए हैं.

 कार्य सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए आइए जानते हैं कि राजस्थान के वे आईएएस अधिकारी कौन हैं जो छुट्टी पर गए हैं और उनकी अनुपस्थिति में किस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है जो इस प्रकार है:-

कौन - कौन से अधिकारी छुट्टी पर चले गए?

IAS आलोक गुप्ता, संदीप वर्मा, श्रेय गुहा और शिवप्रसाद नकाते छुट्टी पर राजस्थान से बाहर चले गए हैं. उनकी अनुपस्थिति में उनके विभागों का कार्यभार अन्य अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

किसको मिला कौन-सा चार्ज?

उद्योग विभाग: उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता के छुट्टी पर जाने के बाद उनका चार्ज आईएएस डॉ. जोगाराम को दिया गया है. डॉ. जोगाराम के पास पहले से ही सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) और प्रशासनिक सुधार विभाग (ARD) का मुख्य चार्ज है.

संदीप वर्मा और श्रेया गुहा: आईएएस दंपति संदीप वर्मा और श्रेया गुहा भी छुट्टी पर अमेरिका गए हैं. श्रेया गुहा के पद का अतिरिक्त चार्ज एसीएस अखिल अरोड़ा को दिया गया है, जबकि संदीप वर्मा के पद का अतिरिक्त चार्ज डॉ. समित शर्मा संभालेंगे.

Advertisement

शिवप्रसाद नकाते: आईएएस शिवप्रसाद नकाते के छुट्टी पर जाने के बाद उनके पद की जिम्मेदारी प्रज्ञा केवलरामानी को सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राम कथा में वसुंधरा राजे ने छेड़ा 'वनवास' वाला सियासी राग, कहा- 'जो आया है, वो जाएगा भी'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सिर्फ हाथ में फ्रैक्चर था, फिर भी गई जान! न्याय के लिए रात से धरने पर बैठे सांसद बेनीवाल, सैकड़ों लोग जमा