विज्ञापन

Rajasthan: सिर्फ हाथ में फ्रैक्चर था, फिर भी गई जान! न्याय के लिए रात से धरने पर बैठे सांसद बेनीवाल, सैकड़ों लोग जमा

Rajasthan news:बालोतरा शहर के एक निजी अस्पताल में फ्रैक्चर का इलाज करा रहे एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद मृतक के परिजनों ने रात भर अस्पताल के बाहर धरना दिया,

Rajasthan: सिर्फ हाथ में फ्रैक्चर था, फिर भी गई जान! न्याय के लिए रात से धरने पर बैठे सांसद बेनीवाल, सैकड़ों लोग जमा
सांसद उम्मेदराम मृतक के परिवार के साथ धरने पर बैठे

Balotra man died hospital negligence: बाड़मेर जिले के बालोतरा शहर में एक निजी अस्पताल पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है. वहां हाथ में फ्रैक्चर का इलाज करा रहे एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में मौत हो गई. मरीज की पहचान 36 वर्षीय युवक मालाराम मेघवाल के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजन अस्पताल से नाराज हो गए और न्याय के लिए अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. अब स्थानीय नेताओं ने भी उनका समर्थन करना शुरू कर दिया है, जिसमें सांसद उम्मेदा राम बेनीवाल देर रात न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिवार का समर्थन करने पहुंचे.

क्या है पूरा मामला?

सांसद उम्मेदा राम बेनीवाल ने इस मामले को सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने साझा किया है. सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना के बारे में पोस्ट कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मालाराम मेघवाल के हाथ में फ्रैक्चर होने के बाद उन्हें बालोतरा के सिटी लाइट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मालाराम की मौत हो गई. उनकी मौत के बाद अस्पताल स्टाफ ने अपनी गलती छिपाने के लिए मालाराम को जबरन जोधपुर रेफर कर दिया. जब परिजन और अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ मालाराम को इलाज के लिए जोधपुर के मेडिपल्स अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनकी मौत 3-4 घंटे पहले ही हो चुकी है। यह सुनकर परिजन दंग रह गए और अस्पताल के खिलाफ गुस्सा फैल गया.

दोषी डॉक्टरों को बचाने की हो रही है कोशिश

वहीं, धरना दे रहे सांसद बेनीवाल और लोगों ने जिला प्रशासन पर भी हठधर्मिता का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी उनसे बात करने के बजाय दोषी डॉक्टरों से मिलकर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं. परिजनों को धमकाया जा रहा है और उन पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी जा रही है. 

धरने में परिवार को मिला इन नेताओं का सहयोग

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी धरने में शामिल हुए. उन्होंने इस घटना में परिवार वालों को न्याय दिलाने के लिए अपना दिल्ली और बिहार का प्रस्तावित दौरा भी रद्द कर दिया . साथ ही परिजनों के साथ पूरी रात धरना स्थल पर मौजूद रहे. उनके अलावा, पूर्व विधायक मदन प्रजापत और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता थानसिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भी धरने में शामिल होकर परिवार का समर्थन कर रहे हैं.

डॉक्टरों का विरोध और प्रशासन पर आरोप

वही दूसरी तरफ बालोतरा डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है. एसोसिएशन ने आज (29 अगस्त) ओपीडी बहिष्कार का ऐलान किया है. उनका कहना है कि अस्पताल पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है, जिसके विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें; 'एंबुलेंस के पैसे नहीं हैं', बेटी का शव हाथों में लिए फूट-फूटकर रोए माता-पिता, लोगों ने चंदा इकट्ठा कर की मदद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close