Rajasthan Weather: जून की शुरुआत से ही फिर तपने लगा राजस्थान, इन जिलों को झेलनी पड़ सकती है भीषण गर्मी, अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून की रफ्तार अब धीमी पड़ चुकी है, जिसके कारण कयास है कि राजस्थान में मौसम 20 जून के बाद दस्तक देगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Weather alert in Rajasthan: राजस्थान में जून के पहले सप्ताह से ही मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपना असर दिखा रही है.जहां पारा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. जिससे प्रदेश में एक बार फिर गर्मी का दौर लौट आया है. जो फिलहाल कुछ दिनों तक बना रहेगा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून की रफ्तार अब धीमी पड़ चुकी है, जिसके कारण कयास है कि राजस्थान में मौसम 20 जून के बाद दस्तक देगा. 

जैसलमेर, बीकानेर बढ़ा तापमान

बीते 24 घंटे के राज्य के मौसम की बात करें तो राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते जैसलमेर, बीकानेर में पारा 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. वहीं राज्य में न्यूनतम तापमान अलवर में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Advertisement

अन्य जिलों का अधिकतम तापमान

जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, बाड़मेर व गंगानगर में 44.6 डिग्री, फलोदी में 44.2 डिग्री, कोटा में 44.0 डिग्री, चूरू में 43.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.3 डिग्री, जोधपुर में 42.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 42.4 डिग्री, पिलानी में 42.2 डिग्री डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

जयपुर में 5 डिग्री बढ़ा तापमान

राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई.वहीं कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और सवाई माधोपुर में धूल भरी आंधी चली और बादल छाए रहे, जिससे थोड़ी राहत मिली.

Advertisement

पश्चिमी राजस्थान में यलो अलर्ट जारी

इसके अलावा जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे में तापमान में 1-2 डिग्री की और बढ़ोतरी के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में यलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत आंधी के साथ धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. इससे तापमान में नमी रहेगी. साथ ही उत्तरी राजस्थान के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आठ से 10 जून को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री रह सकता है. बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में 8 से 10 जून के दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली धूल भरी हवाएं चलेंगी.

मानसून की रफ्तार पर लगा ब्रेक

देश में इस बार मानसून जल्दी पहुंचा, लेकिन मध्य भारत तक आते-आते उसकी रफ्तार धीमी हो गई है. राजस्थान में मानसून की सामान्य शुरुआत 20 जून मानी जाती है, लेकिन इसकी तेज रफ्तार को देखते हुए उम्मीद थी कि यह पहले आ सकता है. अब मानसून महाराष्ट्र के पास ही रुका हुआ है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बढ़ने लगे कोविड के केस, 1 दिन में 30 नए मरीज, जयपुर में 100 के पार पहुंचा आंकड़ा