राजस्थान के उदयपुर में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई, मौत

60 वर्षीय प्रताप सिंह नशे में था. नशे की हालत में ही उसने बुजुर्ग महिला पर हमला किया. एक शख्‍स ने इस दौरान प्रताप का समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नशे की हालत में उसने बुजुर्ग महिला पर हमला
उदयपुर:

राजस्‍थान के उदयपुर में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर मौत का मामला सामना आया है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रताप सिंह नाम के शख्‍स को कल्कि बाई गमेती को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. एक अन्‍य शख्‍स भी घटनास्‍थल पर खड़ा नजर आ रहा है, लेकिन प्रताप सिंह नहीं रोक रहा. बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना का वीडियो दो नाबालिगों ने बनाया, जो अब वायरल हो रहा है. 

बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय प्रताप सिंह नशे में था. नशे की हालत में ही उसने बुजुर्ग महिला पर हमला किया. एक शख्‍स ने इस दौरान प्रताप का समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका. प्रताप ने महिला पर छाते से कई वार किये. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article