Rajasthan: झुंझुनू में गर्ल्स स्कूल के हॉस्टल में 14 साल की छात्रा ने किया सुसाइड, पंखे से लटकर की आत्महत्या 

Suicide In Jhunjhunu: मामले की जानकारी परिजनों को दी गई है. मृतक बालिका के पिता ने हॉस्टल वार्डन और स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच करवाने की मांग की है. मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी कमजोर नहीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan: झुंझुनू के बगड़ से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनू के बगड़ में स्थित पीरामल गर्ल्स स्कूल के हॉस्टल में एक नौंवीं कक्षा की 14 वर्षीय बालिका ने कपड़े के बेल्ट को फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया. हालांकि मृतक के पिता का आरोप है कि उसकी इकलौती बेटी कभी सुसाइड नहीं कर सकती. उसकी हत्या की गई है. पिता ने मामले की जांच की मांग की है. वहीं पुलिस ने भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से मृतक बालिका का पोस्टमार्टम करवाया है.

वहीं मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी टीमों को बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक गुड़गावां के वजीरपुर निवासी दुर्गेश कुमार की इकलौती 14 वर्षीय बेटी पिछले तीन सालों से बगड़ के पीरामल गर्ल्स स्कूल में हॉस्टल में रहकर पढ रही थी. कल संडे था. दोपहर को बालिका अचानक अपने रूम में पंखे पर झूल गई. जिसे बगड़ सीएचसी पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया 

इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. जिसके बाद देर रात को परिजन भी बगड़ पहुंचे. आज मृतक बालिका के पिता ने हॉस्टल वार्डन और स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच करवाने की मांग की है. मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी कमजोर नहीं थी. वह सुसाइड जैसा कदम नहीं उठा सकती. इधर, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कल रविवार था. इसलिए दोपहर को हॉस्टल की बालिकाएं फ्री ही थी. उस वक्त ही बालिका अपनी रूम मेट को वॉश रूम जाने के नाम पर रूम में आई और फांसी पर झूल गई.

मृतका सातवीं कक्षा से पढ़ रही थी

अभी तक सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी ग्रामीण हरिसिंह धायल भी बगड़ पहुंचे. आपको बता दें कि मृतका यहां सातवीं कक्षा से पढ रही थी. इस बार वो नौंवीं कक्षा में थी. जो उसका तीसरा साल था. मृतका के पिता ने बताया कि मई में जब उनकी बेटी छुट्टियों में घर आई थी. तो उसने बताया था कि उसे हॉस्टल में वार्डन द्वारा टॉर्चर किया जा रहा है. बहरहाल, मामले का पूरा खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- बर्बादी की दास्तान...पानी में सड़ गया 90 हज़ार क्विंटल सरकारी अनाज, सुजानगढ़ में डूबा FCI गोदाम