राजस्थान में ई-बस निर्माण का नया युग, कोटपूतली-बहरोड़ में बनेगा देश का अत्याधुनिक ई-बस प्लांट

PMI की टीम ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि राजस्थान में बनने वाले प्लांट पर वह जल्द से जल्द काम शुरू करेंगे और अगली दीपावली तक यहां से पहली बस बनकर तैयार हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटपूतली-बहरोड़ में बनेगा देश का अत्याधुनिक ई-बस प्लांट

Rajasthan News: राजस्थान अब ई-मोबिलिटी हब बनने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है. PMI मोबिलिटी सॉल्यूशन लिमिटेड को अलवर के गिलोट, बहरोड़ में 65 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. यहां देश का अत्याधुनिक ई-बस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा. यह परियोजना 1,200 करोड़ के निवेश से तैयार की जा रही है. राजस्थान सरकार ने RIICO के माध्यम से इस परियोजना के लिए भूमि आवंटन किया है.

कंपनी की टीम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल राजस्थान को हरित परिवहन और ‘मेक इन इंडिया' के क्षेत्र में नई पहचान देगी. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट प्रदेश में हरित प्रगति की नई रफ्तार लाएगा और हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करेगा.

कंपनी प्रतिनिधियों में एमडी सतीश कुमार जैन, सीईओ आंचल जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गजेन्द्र यादव, डायरेक्टर दीपांशु द्विवेदी और प्लांट हेड हरीश यादव शामिल थे. सीएम भजनलाल के साथ मुलाकात के दौरान रीको के चेयरमैन और सीएम  के ACS शिखर अग्रवाल भी मौजूद रहे.

PMI की टीम ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि राजस्थान में बनने वाले प्लांट पर वह जल्द से जल्द काम शुरू करेंगे और अगली दीपावली तक यहां से पहली बस बनकर तैयार हो जाएगी. एनडीटीवी से बातचीत में PMI की सीईओ आंचल जैन ने कहा कि ई–बसें भविष्य के नजरिए से पॉल्यूशन का बड़ा सॉल्यूशन होंगी. उन्होंने बताया कि राजस्थान में लगने वाला यह प्लांट न सिर्फ पर्यावरण में मददगार होगा, बल्कि राजस्थान के लोगों के लिए रोजगार सृजन और प्रदेश की इकोनॉमी को भी बढ़ाने वाला होगा.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

Rajasthan: दिवाली की रात स्कूल में अंधेरा देख मंत्री दिलावर का चढ़ा पारा, BEO की लगाई क्लास, पूछा- दीये क्यों नहीं जले?

PM Modi Diwali Speech: 'विक्रांत की ताकत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया', गोवा में बोले PM Modi

Advertisement