विज्ञापन

PM Modi Diwali Speech: 'विक्रांत की ताकत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया', गोवा में बोले PM Modi

आईएनएस विक्रांत पर पीएम मोदी की मौजूदगी और 'ऑपरेशन सिंदूर' का खुला ज़िक्र, इस्लामाबाद को एक स्पष्ट संकेत है कि भारत अपनी समुद्री संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस कार्यक्रम ने न सिर्फ़ नौसेना का मनोबल बढ़ाया, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री प्रभुत्व की ओर भारत के बढ़ते कदमों को भी रेखांकित किया.

PM Modi Diwali Speech: 'विक्रांत की ताकत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया', गोवा में बोले PM Modi
पीएम मोदी ने आईएनएस विक्रांत में मनाई दिवाली.
PTI

PM Modi Diwali Celebration 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सालों पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए, इस साल की दिवाली देश की समुद्री ताकत के सबसे बड़े प्रतीक, आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant), पर नौसेना के जांबाज जवानों के साथ मनाई. गोवा तट से दूर इस स्वदेशी विमानवाहक पोत के डेक से दिए उनके भाषण में न सिर्फ भावनात्मक जुड़ाव था, बल्कि क्षेत्रीय तनाव के बीच पाकिस्तान को एक सख्त और स्पष्ट रणनीतिक संदेश भी दिया गया.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का राज

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में नौसेना के साहस और 'विक्रांत' के सामरिक महत्व पर जोर दिया. उन्होंने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत की बढ़ती समुद्री शक्ति ने किस तरह दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर किया. पीएम मोदी ने कहा, 'यह सिर्फ एक युद्धपोत नहीं है, यह 21वीं सदी के भारत की प्रतिभा, संकल्प और वैश्विक प्रभाव का प्रमाण है.आईएनएस विक्रांत ने भारत के सशस्त्र बलों की ऐसी ताकत दिखाई कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को कुछ ही दिनों में घुटने टेकने के लिए मजबूर होना पड़ा.' प्रधानमंत्री ने इस सफलता का श्रेय सिर्फ नौसेना को नहीं, बल्कि तीनों सेनाओं के बीच रहे 'असाधारण तालमेल' को दिया. उन्होंने कहा, तीनों सेनाओं ने जिस अद्भुत समन्वय के साथ काम किया, उसी ने पाकिस्तान को समर्पण करने के लिए बाध्य किया.

लोहा नहीं, आपका साहस युद्धपोत को बनाता है 'अजेय'

जवानों के जोश और समर्पण से प्रभावित प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आधुनिक उपकरण और विशाल जहाज तो ताकतवर होते हैं, लेकिन उन्हें 'अजेय हथियार' बनाने का काम सैनिकों का अदम्य साहस करता है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'ये दुर्जेय जहाज, तेज विमान और गुप्त पनडुब्बियां प्रभावशाली हैं, लेकिन ये आपकी वीरता ही है जो उन्हें शक्ति के जीवंत उपकरणों में बदल देती है. ये लोहे से बने हैं, मगर आप जैसे वीर सवार होते हैं तो ये अजेय हथियार बन जाते हैं.'

'इस अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल'

बीती रात 'विक्रांत' पर बिताए अनुभव को साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उन्होंने कहा, 'कल रात मैंने जो ऊर्जा और उत्साह आप सब में देखा, जब आप ऑपरेशन सिंदूर के गीत गा रहे थे... एक जवान युद्ध के मैदान में जो महसूस करता है, उसे कोई शब्द पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर सकता. उन्होंने इस पवित्र पर्व को अपनी 'बहादुर नौसैनिक परिवार' के बीच मनाना अपना सौभाग्य बताया.

नक्सलवाद की समाप्ति की घोषणा

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर एक और बड़ी उपलब्धि का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि देश माओवादी (नक्सलवादी) हिंसा से आजादी की दहलीज पर खड़ा है. पीएम मोदी ने बताया, 'पहले देश के 125 जिले माओवादी आतंक की चपेट में थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर महज़ 11 जिलों तक रह गई है. 90 प्रतिशत सफलता हासिल हो चुकी है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे पुलिस बल माओवादी हिंसा को पूरी तरह खत्म करने में सफल होंगे.'

'आत्मनिर्भर भारत' का संकल्प

इसके अलावा, पीएम मोदी ने रक्षा उत्पादन में 'आत्मनिर्भर भारत' की गति पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक देश के शिपयार्ड्स में 40 से अधिक युद्धपोत और पनडुब्बियां बनाई जा चुकी हैं. उन्होंने 'ब्रह्मोस' मिसाइल का जिक्र करते हुए कहा कि इसका नाम कई देशों में खौफ पैदा करता है और कई देश इसे खरीदने के लिए उत्सुक हैं. उनका लक्ष्य भारत को दुनिया के शीर्ष रक्षा निर्यातकों में शामिल करना है.

आईएनएस विक्रांत: समुद्री शक्ति का सबसे बड़ा स्तम्भ

सितंबर 2022 में नौसेना में शामिल किया गया आईएनएस विक्रांत, 45,000 टन का एक विशाल पोत है, जो 30 से अधिक विमान और हेलीकॉप्टर तैनात करने की क्षमता रखता है. अत्याधुनिक रडार, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों से लैस यह जहाज अरब सागर में भारत की शक्ति को 400 किलोमीटर से अधिक दूर तक प्रदर्शित करता है, जो कराची और ग्वादर बंदरगाहों जैसे पाकिस्तान के रणनीतिक ठिकानों के लिए सीधी चुनौती पेश करता है.

ये भी पढ़ें:- सिर्फ 3 शब्दों में पूरी पॉलिटिक्स! राजस्थान के नेताओं ने दिवाली शुभकामनाओं में कौन से संकेत दिए?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close