जयपुर में थर्ड ग्रेड शिक्षिका ने लगाई फांसी, हाल ही में प्रोबेशन पूरा होने से घर में थी खुशी

अनीता करीब दो वर्षों से फुलेरा में पदस्थापित थीं और हाल ही में उनका प्रोबेशन पूरा हुआ था. वह परमहंस नगर में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में थर्ड ग्रेड शिक्षिका ने लगाई फांसी
NDTV

Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर के फुलेरा में राजकीय विद्यालय की एक थर्ड ग्रेड शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शिक्षिका किराए पर कमरा लेकर रह रही थी. उसका हाल ही में प्रोबेशन पूरा हुआ था. किराए के कमरे में शिक्षिका के आत्महत्या की जानकारी पर इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

राजकीय विद्यालय में शिक्षिका थी मृतका

जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय अनीता कुमारी फुलेरा इलाके के गोरधनपुरा स्थित राजकीय विद्यालय में थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर तैनात थी. अनिता फुलेरा-बालाजी रोड स्थित परमहंस नगर में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी. मंगलवार की सुबह काफी देर तक जब घर से कोई गतिविधि नहीं हुई तो लोगों को शक हुआ. 

पड़ोसियों ने इस पर पुलिस को सूचना दी, जब पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खुलवाया गया तो शिक्षिका अनीता का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर फुलेरा उपजिला अस्पताल की अस्थायी मोर्चरी में रखवाया. मृतका अनीता मूल रूप से गांव खोरी, डीग की निवासी थीं.

डीग निवासी मृतका अनीता (फाइल फोटो)
Photo Credit: NDTV

हाल ही में अनीता का पूरा हुआ था प्रोबेशन

पिता कन्हैयालाल ने बताया कि अनीता करीब दो वर्षों से फुलेरा में पदस्थापित थीं और हाल ही में उनका प्रोबेशन पूरा हुआ था, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था. परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस मौजूदगी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस हर पहलू से जांच में जुट गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-

Looteri Dulhan: लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, कोमल' निकली 'सलोनी', पति के साथ मिलकर करती थी ठगी

Vikram Bhatt Case Update: फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को 7 दिन की रिमांड, 30 करोड़ के बायोपिक घोटाले में अब खुलेगा राज!