Alwar News: बहरोड़ क्षेत्र में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर RPS स्कूल की एक बस का पिछला पहिया चलती हालत में निकल गया, जिससे बस असंतुलित होकर बीच सड़क पर रुक गई. हादसे के वक्त बस में स्कूली बच्चे सवार थे, लेकिन गनिमत रही की किसी को गंभीर चोट नहीं आई. हादसे की सूचना मिलते ही तत्कालीन ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और पाया कि बस का एक पहिया निकल चुका था, जबकि दूसरा टायर भी पंक्चर था.
जांच में सामने आया कि बस (नं. RJ02PA7627) को गांव भीटेड़ा निवासी चालक सुखवीर यादव चला रहा था. चालक ने बताया कि वह 45 नंबर रूट पर बच्चों को ले जाता है और उस दिन 35 नंबर रूट की बस खराब हो जाने के कारण संस्था प्रधान के निर्देश पर उसी बस में अतिरिक्त बच्चों को बैठा लिया गया.
चालाक पर हुआ मामला दर्ज
हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बस में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे और ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि RPS स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर बच्चों की जान जोखिम में डाली है. बहरोड़ थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन और बस चालक के खिलाफ लापरवाही, ओवरलोडिंग और बच्चों के जीवन को संकट में डालने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बस को किया जब्त
फिलहाल पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर शिंभू दयाल को आगे की जांच सौंपी गई है. घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस बस को नियमित मेंटेनेंस मिल रहा था और क्या फिटनेस सर्टिफिकेट वैध था. यदि लापरवाही की पुष्टि होती है, तो स्कूल प्रशासन और परिवहन एजेंसी दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें - पंचायत समिति में VDO और BDO में हो गई मारपीट, बचाने दौड़े कर्मचारी, दोनों ने किया FIR