Rajasthan: भीलवाड़ा में गौ तस्करी के शक में युवक की मॉब लिंचिंग, 10 से 15 युवकों ने लाठी डंडों से पीटा

SP ने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है. विशेष अनुसंधान दल (SIT) द्वारा सभी तकनीकी माध्यमों से यथा सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मृतक शेरू सुसाडिया

Bhilwara News: मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के 32 वर्षीय युवक शेरू सुसाडिया के साथ गौ-तस्करी के शक में भीड़ ने मार पीट की. इसके  बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि गौरक्षकों ने उस पर हमला किया था. भीलवाड़ा पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत हत्या का प्रयास, स्वेच्छा से चोट पहुँचाने का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही गौ-तस्करी का मामला भी दर्ज किया गया है. 

 मृतक के भाई मंजूर पेमला ने क्या कहा ?

मृतक के भाई मंजूर पेमला ने मामले में शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि उनका चचेरा भाई शेरू सुसाडिया और मोहसिन डोल ने 16 सितंबर को भीलवाड़ा के लांबिया पशु मेले से एक बैल खरीदा था. दोनों पिकअप वाहन से घर लौट रहे थे. तड़के करीब 3 बजे एक सिल्वर कैंपर वाहन उनका पीछा करने लगी. कुछ देर बाद वाहन ने रास्ता रोक लिया. कुछ देर में मोटरसाइकिलों से भी लोग वहां पहुंच गए.

मंजूर ने बताया कि हमलावरों ने शेरू और मोहसिन को वाहन से बाहर खींचकर लाठी डंडों, सरियों से मारपीट शुरू कर दिया. भीड़ लगातार कह रही थी कि दोनों गाय की हत्या करते हैं. जबकि उसके भाई लगातार समझाते रहे कि उन्होंने मेले से पशु खरीदा है. इसी दौरान आरोपियों ने शेरू के पास रखे 36 हजार रुपए भी छीन लिए. मोहसिन मौके से जान बचाकर भाग गया. 

फोन करके फिरौती भी मांगी

एफआईआर के मुताबिक लगभग 3:30 बजे कुनाल नामक युवक ने शेरू के फोन से कॉल कर 50 हजार रुपए फिरौती मांगी. पैसा ना देने पर शेरू को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद शेरू का फोन बंद कर दिया. सुबह परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन शेरू और गाड़ी का कोई पता नहीं चला. दोपहर करीब 3 बजे बनैरा पुलिस थाने से कॉल आया कि शेरू को भीलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. बाद में उसे गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां 19 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शेरू के परिवार में पत्नी नसीम और दो छोटे बच्चे हैं. उसके एक 6 महीने का बेटा है और ढाई साल की बेटी है.

Advertisement

मृतक की ओर से वकील मुकेश भानावत ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने मामले में हिमांशु शर्मा, धर्मराज कुमावत, दीपक कुमावत, राहुल लोहार और दुर्गेश बैरवा को गिरफ्तार किया है. मामले में देवा गुर्जर, कुणाल मालपुरा, प्रदीप राजपुरोहित, नितेश सैनी समेत अन्य आरोपी फरार है. सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कल परिवार ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से न्याय के गुहार की मांग लगाई. 

पुलिस ने क्या बताया ?  

मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रकरण में पीड़ित की जैर ईलाज मृत्यु होने से मेडीकल बोर्ड द्वारा पोस्ट मॉर्टम करवाया गया, पोस्ट मॉर्टम हेतु गठित बोर्ड को गहन विश्लेषण करने के उपरान्त भी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, मृत्यु के कारणों का पता लगाने हेतु बोर्ड द्वारा विभिन्न रासायनिक एवं हिस्टोग्राफिक जांच करवाई गई है जिनके परिणाम प्राप्त होने में समय लगना बताया गया है, उक्त जांच के परिणाम प्राप्त होने के उपरान्त ही मृत्यु के कारण स्पष्ट हो सकेंगे, जिस कारण मृत्यु के कारण को रिजर्व रखा गया है.

Advertisement

मामले में एसआईटी गठित की गई है

SP ने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है. विशेष अनुसंधान दल (SIT) द्वारा सभी तकनीकी माध्यमों से यथा सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है. घटना में विशेष अनुसंधान दल (SIT) द्वारा सभी संभावित कारणों जैसे आपसी रंजिश, एक्सटोर्शन, पीछा करने के दौरान घटना इत्यादि कारणों की भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- 'जाति देख कर किये गए प्रिंसपल्स के तबादले' डोटासरा ने साधा दिलावर पर निशाना, कहा- यह राजनीतिक द्वेष

Advertisement