
Principle Transfer: सोमवार को राजस्थान शिक्षा विभाग में बड़ा फेरदल हुआ था. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक आदेश जारी करते हुए 4527 प्रिंसिपलों के ट्रांसफर कर दिए. यह शिक्षा के महकमे में बड़ा बदलाव माना जा रहा है, लेकिन अब इस पर राजनीति भी तेज़ हो गई है. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस सूची पर विरोध जताया है. उन्होंने सीधे-सीधे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर राजनीतिक द्वेषता का आरोप लगाया है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा ''दिलावर साहब से आप क्या अपेक्षा कर सकते हैं. मेरे लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 2019 में कांग्रेस सरकार के समय लगाए गए प्रिंसिपल को हटा दिया गया है. यह कहकर कि ये डोटासरा के लगाए हुए हैं, उन सभी को जालोर, सिरोही और बाड़मेर भेज दिया गया. इस तरह न तो वे वहां मन से काम कर पाएंगे और न ही यहां. ''
''मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए''
डोटासरा ने दिलावर पर जाति के आधार पर तबादले करने का आरोप लगाते हुए कहा, ''मैं समझता हूं कि यह राजनीतिक द्वेष का नतीजा है. दिलावर साहब ने जो किया है, उस पर मुख्यमंत्री जी को संज्ञान लेना चाहिए. कर्मचारी किसी व्यक्ति के नहीं होते, वे अपने काम के होते हैं.''
''जाति विशेष को भी टार्गेट किया गया''
उन्होंने कहा, ''इसमें जाति विशेष को भी टार्गेट किया गया है. मेरे यहां से करीब 60-65 लोग ट्रांसफर किए गए हैं. ऐसी राजनीतिक दुर्भावना मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी. लेकिन वो तो दिलावर साहब हैं… भाजपा उनकी हरकतों को कैसे सहन कर रही है, यह मेरी समझ से परे है.'
यह भी पढ़ें- राजस्थान शिक्षा विभाग में बड़ा फ़ेरबदल, 4527 प्रिंसिपल्स का हुआ ट्रांसफर; देखें पूरी लिस्ट
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.