Rajasthan Bus Accident: राजस्थान में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बस में सवार कई यात्रियों की खुशी मातम में बदल गई. राजसमंद जिले के देलवाड़ा के पास मजेरा गांव के सामने नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. उदयपुर की ओर से आ रही बारातियों से भरी बस को सामने से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां एक दूसरे में फंस गई, हादसे में ट्रक चालक सहित बस में करीब 37 लोग घायल हुए, जिसमें से एक महिला और एक वृद्ध सहित 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस भीषण हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ट्रक के सामने आई कार बचाने में बस से भिड़ी
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उदयपुर की ओर जा रही ट्रक के सामने अचानक कार आ जाने से चालक ने ट्रक को जैसे ही दाहिनी ओर मोड़ा सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई. मौके पर टोल प्लाजा की टीम, क्रेन और एंबुलेंस को बुलाया गया. साथ ही देलवाड़ा थाना पुलिस और श्रीनाथजी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
37 में से 5 घायलों की हालत नाजुक
बस और ट्रक के ड्राइवर जो अंदर फंसे हुए उन्हें बाहर निकाला और सभी घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कुल 37 लोगों को लाया गया, जिसमें से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है. कुछ घायलों को प्रथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: गैस लीकेज हादसे से परिवार में मचा कोहराम, किशोरी और युवक की मौत और 6 बुरी तरह घायल