Rajasthan Accident: उदयपुर में भीषण हादसा, नेशनल हाईवे पर 60 फट गहरी खाई में ग‍िरी कार 

Rajasthan Accident: आसपास के गांव वाले बड़ी मशक्‍कत के बाद कार में फंसे दो युवकों को बाहर न‍िकाला. एंबुलेंस से उन्हें अस्‍पताल भेजा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर में कार 60 फीट नीचे खाई में ग‍िर गई.

Rajasthan Accident:  उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र से गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर स्थित सुरंग से नजदीक अकियावड़ में कार 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी. गुजरात से पर्यटक माउंट आबू गए थे. वहां से उदयपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मोड़ पर कार बेकाबू होकर ड‍िवाइडर पर चढ़ गई. इसके बाद दोनों सड़कों के बीच बने पुलिए से नीचे खाई में जा गिरी. कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.  

कार में फंसे लोगों को बाहर न‍िकाला  

मौके पर पहुंचे ग्रामीण और राहगीरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने खाई से उतरकर बड़ी मशक्‍कत के बाद दोनों युवकों को कार से बाहर न‍िकाला. बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह पुल‍िस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. सूचना पर 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस और ग्रामीणों के प्रयास से कार में फंसे दो युवकों को बड़ी मुश्‍क‍िल से बाहर न‍िकाला. खाई से निकालकर मुख्य सड़क तक लाया गया, जिसके बाद एंबुलेंस से गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया गया. 

Advertisement

घायलों को ज‍िला अस्‍पताल रेफर कर द‍िया 

दोनों घायलों के प्राथम‍िक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में ज‍िला अस्‍पताल रेफर कर द‍िया. जहां पर उनकी स्‍थित‍ि नाजुक बनी हुई है. हादसा इतना भीषण था क‍ि कार पूरी तरह से क्षत‍िग्रस्‍त हो गई. दोनों युवक कार में दबे हुए थे.  माउंट आबू से उदयपुर के नेशनल हाईवे पर मोड़ है, जिसके चलते यहां अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं, इसके चलते कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस‍ियों ने जय ह‍िंद सभा कर बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल, मदन राठौड़ ने द‍िए जवाब