विज्ञापन

कांग्रेस‍ियों ने जय ह‍िंद सभा कर बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल, मदन राठौड़ ने द‍िए जवाब 

बाड़मेर में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार से सीजफायर पर सवाल उठाया. बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं के बयानों को सिरे से खारिज कर दिया. 

कांग्रेस‍ियों ने जय ह‍िंद सभा कर बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल, मदन राठौड़ ने द‍िए जवाब 
कांग्रेस के नेताओं ने बाड़मेर में जय ह‍ि‍ंद सभा करके बीजेपी सरकार की नीत‍ियों पर सवाल उठाया तो बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष मदन राठौड़ ने जवाब द‍िया.

राजस्थान के सीमावर्ती जि‍ले बाड़मेर में सोमवार को कांग्रेस ने ‘जय हिंद सभा' आयोजित कर राष्ट्रीय सुरक्षा, सेना के सम्मान और केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए.  इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. 

"पाक‍िस्‍तान को IMF से मदद कैसे म‍िली"

रणदीप सुरजेवाला ने सभा में केंद्र सरकार से दस महत्वपूर्ण सवाल पूछे.  पाकिस्तान को IMF से 10,000 करोड़ रुपये की मदद कैसे मिली, और भारत सरकार ने इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाए? 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकियों पर क्या कार्रवाई हुई?

"सीजफायर क्‍यों क‍िया गया"

गृहमंत्री अमित शाह ने बैसरन घाटी के खुले होने की जानकारी न होने का दावा किया, जबकि स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि वह इलाका हमेशा से खुला था. क्या गृह मंत्री झूठ बोल रहे हैं?10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की बढ़त के बावजूद अचानक सीजफायर क्यों घोषित किया गया? इसकी शर्तें क्या थीं? पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत-पाक संघर्ष में मध्यस्थता की.  मोदी सरकार ने इस पर चुप्पी क्यों साधी?

"वन रैंक-वन पेंशन अभी अधूरी"

भारतीय सेना में 2 लाख सैनिकों और 50 हजार अधिकारियों के पद खाली हैं.  वन रैंक-वन पेंशन अभी अधूरी है.  माउंटेन स्ट्राइक कोर के लिए आवश्यक 60 हजार सैनिकों की भर्ती एक दशक से अटकी पड़ी है. 2 फरवरी से 22 फरवरी 2025 के बीच एक विदेशी सैटेलाइट कंपनी ने पहलगाम क्षेत्र की तस्वीरें लीं और बेचीं, मगर भारत की एजेंसियां इसे रोकने में नाकाम रहीं. 

गहलोत ने 1971 के युद्ध का द‍िया उदाहरण 

अशोक गहलोत ने कहा अगर प्रधानमंत्री की रगों में सचमुच ‘सिंदूर' दौड़ रहा है, जैसा उन्होंने बीकानेर में कहा, तो फिर अमेरिका के दबाव में सीजफायर क्यों किया गया?” उन्होंने इंदिरा गांधी के 1971 के निर्णयों का उदाहरण देते हुए कहा, “तब अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन भी भारत को नहीं रोक सका था.  मोदीजी डर क्यों रहे हैं. 

सच‍िन पायलट ने व‍िशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की 

सचिन पायलट ने सरकार पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा देश सेना पर भरोसा करता है और कांग्रेस सभी दलों के साथ मिलकर आतंक के खिलाफ सरकार को समर्थन देती आई है.  लेकिन अचानक हुए सीज़फायर ने कई अनुत्तरित प्रश्न छोड़ दिए हैं.  पायलट ने केंद्र से विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की ताकि दुनिया को संदेश दिया जा सके कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत एकजुट है.  पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. 

सभा की शुरुआत युद्ध में घायल सैनिकों और शहीद जवानों की विधवाओं (वीरांगनाओं) को शॉल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करने से हुई, जिसके जरिए कांग्रेस ने सेना के शौर्य को नमन किया. 

मदन राठौड़ बोले- कांग्रेस भ्रम पैदा कर रही 

कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है.  राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गलत जानकारी फैलाकर जनता में भ्रम और डर पैदा कर रही है.  उनके अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में गर्व का माहौल है लेकिन कांग्रेस “आरएसएस-फोबिया” से ग्रस्त होकर बेवजह सवाल उठाकर जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है. 

राजेंद्र राठौड़ ने ज‍य ह‍िंंद सभा को खीज सभा बताया  

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस की जय हिंद सभा को ‘खीज सभा' बताते हुए कांग्रेस नेताओं के बयानों को सिरे से खारिज कर दिया.  राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस यह भूल जाती है कि स्वतंत्रता आंदोलन में डॉ. हेडगेवार सहित 6 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक 9 माह तक जेल में रहे थे. 

यह भी पढ़ें: जयपुर सेप्टिक टैंक हादसे के बाद राजस्थान सरकार पर हमलावर हुए गहलोत, खाचरियावास ने की 1-1 करोड़ मुआवजा देने की मांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close