कृषि विभाग के 11 अधिकारी सस्पेंड, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई

Rajasthan News: कृषि विभाग ने गंभीर लापरवाही और खाद व बीज कंपनियों से मिलीभगत के आरोप में दो अलग-अलग आदेश जारी कर 11 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kirodi lal Meena News

Kirori Lal Meena News: राजस्थान का कृषि विभाग पिछले कुछ समय से नकली खाद के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रहा है. जिसके चलते आज यानी शुक्रवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कृषि विभाग ने गंभीर लापरवाही और खाद व बीज कंपनियों से मिलीभगत के आरोप में दो अलग-अलग आदेश जारी कर 11 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जिसके बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है.

8 अधिकारियों पर फैक्ट्री मालिक से मिलीभगत का है आरोप

कृषि मंत्री ने खुद अधिकारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. इनमें से 8 अधिकारियों पर फैक्ट्री मालिक से मिलीभगत करके घटिया खाद बनाने का आरोप था. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद अवैध भंडारण का निरीक्षण करने समय पर न पहुंचने वाले अधिकारियों को भी कृषि मंत्री के गुस्से का सामना करना पड़ा. उन्हें भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

जारी हुए नोटिस यहां देखें

1111 by dharmendradwdi on Scribd

ये अधिकारी हुए स्पसेंड

स्पसेंड हुए अधिकारियों के नाम बंशीधर जाट, सहायक निदेशक ज्वाला प्रताप सिंह, गोविंद सिंह, मुकेश चौधरी ,कृषि अधिकारी राजवीर ओला, सौरभ गर्ग, मुकेश माली और कैलाश चंद्र  के नाम शामिल है. इन अधिकारियों पर घटिया खाद बीज के निर्माण और किसानों को सप्लाई में शामिल थे. इनके अलावा निरीक्षण के लिए समय पर नहीं पहुंचने वाले सहायक निदेशक लोकेंद्र सिंह, कृषि अधिकारी सुनील बरडिया और कृषि अधिकारी प्रेम सिंह  पर भी निलंबन की गाज गिरी है. जारी आदेश में बताया गया है कि ये सभी निलम्बित अधिकारी जयपुर स्थित कृषि मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे. साथ ही इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भी दिया जाता रहेगा.

 यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अधूरी रह गई गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी की बेटी की ख्वाहिश, राजस्थानी बहू का छलका दर्द