
Gujarat Ex CM Vijay Rupani News: अअहमदाबाद में विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी नवलगढ़ निवासी अपनी बेटी और बहू राधिका से मिलने लंदन जा रहे थे. उनकी बेटी से मिलने की इच्छा अधूरी रह गई. अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान हादसे ने राजस्थान में झुंझुनू के नवलगढ़ को भी दुखी कर दिया. क्योंकि विजय रूपाणी की इकलौती बेटी राधिका रूपाणी मिश्रा यहां की बहू हैं. राधिका की शादी नवलगढ़ निवासी और चार्टर्ड अकाउंटेंट नीमित मिश्रा से हुई है. फिलहाल दोनों लंदन में रहते हैं
कई सालों से लंदन में रह रहा है विजय रुपाणी का परिवार
अपने पति की तरह राधिका भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने एक लाइफ़स्टाइल और फ़ूड ब्रांड भी शुरू किया है जो लंदन में काफ़ी लोकप्रिय है. लंदन के प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर उन्होंने भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर भी पेश किया है. गुरुवार जब यह ख़बर नवलगढ़ पहुंची तो मिश्रा परिवार के घर में मातम छा गया. लोगों की आँखों में आँसू थे और होठों पर एक ही सवाल - वे अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे, लेकिन क्या किस्मत इतनी बेरहम भी हो सकती है?
नवलगढ़ के मंडी गेट इलाके में है राधिका रूपाणी का ससुराल
इस घटना ने नवलगढ़ की बहू राधिका के जीवन में गहरा जख्म छोड़ दिया, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएगी. राधिका रूपाणी का ससुराल नवलगढ़ कस्बे के मंडी गेट इलाके में है. उनके पति नीमित मिश्रा का पुश्तैनी मकान यहीं है. परिवार के करीबी मित्र महेश मिश्रा ने बताया कि करीब 50-60 साल पहले नीमित के दादा बाबूलाल मिश्रा नौकरी के लिए अहमदाबाद गए थे. बाद में उनके बेटे अरविंद मिश्रा भी वहीं नौकरी करने लगे और वहीं बस गए. वहीं रहकर अरविंद के बेटे नीमित ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद उन्होंने राधिका रूपाणी से शादी कर ली. इसके बाद दोनों लंदन शिफ्ट हो गए.
12 की बजाय पहले 10 को जाने वाले थे विजय रुपाणी लंदन
बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी 10 जून को लंदन जाने वाले थे, लेकिन पार्टी कार्य में व्यस्त होने के कारण उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई. उनकी पत्नी पहले से ही लंदन में मौजूद थीं. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी 12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे में निधन हो गया है.
यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए डॉक्टर मां ने नौकरी छोड़ लंदन जाने का किया फैसला, विमान दुर्घटना में खत्म हुआ पूरा परिवार