
Udaipur Doctor Family died in plane crash: अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे ने देश के कई राज्यों में रहने वाले लोगों की आंखों में आंसू ला दिए. अपनों को खोने का दर्द उनके चेहरों पर साफ झलक रहा है. किसी ने अपनी बेटी को पति के पास भेजा था तो किसी माता-पिता ने हिम्मत करके अपने बच्चे को विदेश भेजने का फैसला किया था, लेकिन किस्मत के फेर ने उन्हें हमेशा के लिए उनसे दूर कर दिया. राजस्थान के बांसवाड़ा के रहने वाले लेकिन उदयपुर में लंबे समय से रह रहे एक डॉक्टर परिवार की भी इस हादसे में जान चली गई.
डॉक्टर दंपत्ति समेत तीन बच्चे जिंदा जले
इस हादसे में डॉक्टर दंपत्ति और उनके तीन बच्चे भी जिंदा जल गए. वे लंबे समय से उदयपुर के उमरड़ा स्थित पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहे थे.जब इस हादसे में उनकी मौत की खबर मिली तो पूरे अस्पताल में उदासी छा गई. जो जगह लोगों की जान बचाती थी,वहां हर किसी की आंखें गम से भर आईं.
तीन साल पहले डॉ. प्रतीक लंदन में हुए थे शिफ्ट
उन्होंने आगे बताया कि तीन साल पहले डॉ. प्रतीक व्यास ने लंदन में परीक्षा दी थी और उनका चयन हो गया था और वे वहां चले गए थे. कुछ समय पहले उनकी पत्नी कोमी व्यास भी अपने पति के साथ वहां गई थीं, लेकिन उनका वहां मन नहीं लगा और वे वापस आ गईं.
बच्चों के करियर के लिए मां ने लंदन जाने का किया था फैसला
उन्होंने आगे बताया कि कोमी व्यास ने बताया था कि उनके पति को लंदन में परमानेंट जॉब मिल गई है, जिसके चलते वे वहीं बसने वाले हैं. उन्होंने आगे बताया कि जिस अस्पताल में उनके पति काम कर रहे थे, वहां बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल सभी सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी. साथ ही, उन्हें वहां बेहतर माहौल मिलेगा, इसलिए वे बच्चों की खातिर वहां जाने के लिए तैयार थीं. इसी वजह से उन्होंने कुछ दिन पहले ही यहां से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर दंपत्ति के जुड़वा बच्चों का जन्म उनके अस्पताल में हुआ था. इसके अलावा उनकी एक लड़की भी थी.
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: बाल-बाल बची कोटा के मयंक की जान, 20 मिनट पहले ही मेस बिल्डिंग से आया था बाहर