राजस्थान में बकरा बेचने में 2.07 करोड़ रुपये का स्कैम, 3160 व्यापारियों को दुबला-पतला बकरा देकर ठगी

राजस्थान के अजमेर में ऑनलाइन बकरी फार्म के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. जहां सोशल मीडिया पर आकर्षक विज्ञापनों से व्यापारियों को लुभाकर 3160 व्यापारियों से 2.07 करोड़ रुपये की ठगी हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजमेर में बकरे के नाम पर करोड़ों की ठगी हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान  के अजमेर जिले में ऑनलाइन बकरी फार्म के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का मामला सामने आया है. जहां सोशल मीडिया पर आकर्षक विज्ञापन दिखाकर व्यापारियों को ठगा जा रहा है. जिसमें अब तक 3160 व्यापारियों को 2.07 करोड़ रुपये का चूना लग चुका है. इसको लेकर अजमेर साइबर थाना इस मामले में सतर्क हो गया है और सभी जिलों में जांच के आदेश जारी किए गए हैं.

हष्ट-पुष्ट बकरों का दिया लालच

ठग सोशल मीडिया पर अच्छी नस्ल के मोटे-ताजे बकरों की तस्वीरें और वीडियो डालकर व्यापारियों को लुभाते हैं. व्यापारी जब एडवांस पैसे भेजते हैं तो उन्हें कमजोर और घटिया नस्ल के बकरे थमा दिए जाते हैं. कई बार तो फार्म का पता भी फर्जी निकलता है. हैदराबाद के व्यापारी रोनिल ने बताया कि यूट्यूब पर 210 रुपये प्रति किलो की दर दिखाई जाती है, लेकिन मंडी में वही बकरे 300 रुपये प्रति किलो बिकते हैं. मजबूरी में व्यापारी ऊंची कीमत चुकाते हैं या विवाद में फंस जाते हैं.

रहमान के साथ हुई ठगी

दक्षिण भारत के व्यापारी रहमान भी इस ठगी का शिकार हुए. उन्होंने सोशल मीडिया पर शानदार बकरे देखकर लाखों रुपये एडवांस भेजे. लेकिन जब ट्रक उनके पास पहुंचा तो उसमें कमजोर और घटिया बकरे थे. रहमान को भारी नुकसान उठाना पड़ा. उनकी नीली शर्ट और आंखों पर काजल की पहचान बताई गई है.

पुलिस और साइबर क्राइम विभाग अलर्ट

नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर हजारों शिकायतें मिलने के बाद दिल्ली के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने राजस्थान पुलिस को जानकारी दी. अजमेर साइबर थाना प्रभारी डीएसपी हनुमान सिंह राठौड़ ने सभी थानों को बकरी फार्मों की वैधता जांचने और संदिग्ध मामलों में जीरो एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

इन फार्मों पर शक

साइबर क्राइम जयपुर की रिपोर्ट में कई फार्मों पर शक जताया गया है. इनमें अजमेर के आर.के. गोट फार्म, हंस गोट फार्म, जेएमके गोट फार्म, राजस्थान गोट फार्म, दायमा गोट फार्म, सीएमएस गोट फार्म, नागौर गोट फार्म, खान गोट फार्म, श्री लक्ष्मी गोट फार्म और केपी गोट फार्म शामिल हैं. हंसराज, गजेंद्र, प्रहलाद, बबलू, राकेश कुमार, प्रकाश, दीपक, घनश्याम और गणेश जैसे नाम भी जांच के दायरे में हैं.

पुलिस की व्यापारियों को सलाह

पुलिस ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि एडवांस भुगतान से पहले फार्म की वैधता और रजिस्ट्रेशन जांच लें. सोशल मीडिया की तस्वीरों पर भरोसा न करें. बकरे खरीदने से पहले उनकी नस्ल और वजन मौके पर देखें. ठगी होने पर तुरंत नजदीकी थाने या नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ACB Action: सरकारी अस्पताल का डॉक्टर रिश्वत लेते हुआ ट्रैप, मेडिकल सर्टिफिकेट का बड़ा खेल